परिणीति चोपड़ा को हो रहा है पछतावा, क्योंकि...

शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीकू’ पिता-बेटी के रिश्तों पर आधारित है. अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीकू’ पिता-बेटी के रिश्तों पर आधारित है. अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

फिल्म की स्टोरी ‘पीकू’ यानी दीपिका पादुकोण और उनके बाबा यानी अमिताभ बच्चन के इर्द-गिर्द घूमती है. लेकिन यहां हम बात ‘पीकू’ की नहीं, परिणीति की कर रहे हैं. कई बार ऐसा होता है कि आप सही फैसला नहीं लेते और बाद में पछतावा होता है. इन दिनों कुछ ऐसा ही अनुभव परिणीति चोपड़ा को हो रहा है. जैसे-जैसे पीकू की सफलता का ग्राफ बढ़ रहा है, परिणीति के दिल की बैचेनी भी बढ़ती जा रही है.

Advertisement

फिल्म को शानदार रिव्यू के साथ-साथ दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है. असल में निर्देशक शूजीत सरकार ने दीपिका से पहले पीकू का रोल परिणीति को ऑफर किया था, पर परिणीति ने शूजीत सरकार को इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. परिणीति उस वक्त फिल्म 'दावत-ए-इश्क' में मुख्य भूमिका कर रही थीं, जो पिता-पुत्री की कहानी पर आधारित थी और उन्हें पूरा विश्वास था कि यशराज बैनर्स की ये फिल्म जरूर सफल होगी. साथ ही, परिणीति दोबारा से पिता-पुत्री के रिश्तों पर बनाने वाली फिल्में नहीं करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने 'पीकू' में काम करने से इनकार कर दिया. परिणीति का ये गलत फैसला दीपिका के लिए लकी साबित हुआ. लेकिन अब परिणीति के पास सिर्फ अफसोस करने के और कुछ नहीं बचा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement