नोटबंदी के फैसले के बाद से ममता बनर्जी लगातार विरोध कर रही हैं और खुलकर बोल रही हैं. नोटबंदी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी से देश में आर्थिक इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं. ममता ने सरकार से पूछा कि ब्लैक मनी कहां है?
ममता बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी से सिर्फ पीएम मोदी और उनके लोगों को ही फायदा है. ममता ने ट्वीट किया कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद एक महीने में 90 से ज्यादा लोगों ने जान दी है. उन्होंने ट्विटर पर 90 नामों की एक लिस्ट भी पोस्ट किया की है. इस लिस्ट में उन लोगों के नाम हैं जिन्होंने नोटबंदी के बाद हुए कैश की किल्लत से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है.
सना जैदी / मनोज्ञा लोइवाल