ममता बनर्जी बोलीं- नोटबंदी पर फैसला मनमाना, कालेधन के खिलाफ नहीं हो रहा ठोस एक्शन

नोटबंदी के फैसले को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शुक्रवार को दिल्ली में ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार काला धन के खिलाफ केवल बयानबाजी कर रही है और कोई ठोस एक्शन नहीं ले रही.

Advertisement
ममता बनर्जी ममता बनर्जी

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

नोटबंदी के फैसले को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शुक्रवार को दिल्ली में ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार काला धन के खिलाफ केवल बयानबाजी कर रही है और कोई ठोस एक्शन नहीं ले रही.

ममता बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला केवल एक घोषणा भर है जिससे लोग भ्रमित हो सकें लेकिन इससे काले धन का पता लगाने में कोई मदद तो नहीं मिली उल्टे आम लोगों की मुसीबत और बढ़ गई.

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार जो भी बोल रही है झूठ बोल रही है. अगर किसी के पास काला धन है तो ये काफी गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ममता बनर्जी ने कहा कि वे अहम की लड़ाई नहीं लड़ रही हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वे सरकार से अपील करती हैं कि इस मामले पर लोगों की दिक्कतों पर ध्यान दे. ममता बनर्जी ने कहा कि ने चाहती हैं कि विपक्ष एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़े और समूचा विपक्ष इस मामले पर एक साथ दिख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement