JNU मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से कुल 5 एफआईआर दर्ज

जेएनयू कैंपस में मारपीट मामले में पांच एफआईआर दर्ज हुए हैं.वहीं जेएनयू प्रशासन ने कैंपस के भीतर किसी भी प्रकार के मार्च पर रोक लगा दी है.

Advertisement
JNU मारपीट मामले में कुल 5 एफआईआर दर्ज JNU मारपीट मामले में कुल 5 एफआईआर दर्ज

सुशांत मेहरा / दीपक कुमार / अरविंद ओझा

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में लेफ्ट विंग और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों के बीच भिड़ंत मामले में 5 एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर दोनों पक्षों से दर्ज कराए गए हैं. वहीं जेएनयू प्रशासन ने कैंपस में किसी भी तरह के जुलूस, प्रदर्शन और रैली पर रोक लगा दी है.

बता दें कि लेफ्ट छात्र समूहों के संयुक्त मोर्चे ने रविवार को ABVP के उम्मीदवारों को बड़े अंतर से हराकर छात्रसंघ के सभी चार प्रमुख पदों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद कैंपस में जमकर हंगामा हुआ और बाद में मारपीट की भी खबरें आईं.  

Advertisement

ABVP के छात्र इकाई का यह है दावा

ABVP के छात्र इकाई का दावा है कि सोमवार तड़के सुबह 4 बजे लेफ्ट विंग के छात्रों ने उनके हॉस्टल्स के अंदर नारेबाजी की और बाद में कमरों से निकाल कर मारपीट की. इसके अलावा जान से मारने की भी धमकी दी है. ABVP का कहना है कि इस हमले में उनके करीब 10 छात्र घायल हुए हैं. घायल छात्रों को इलाज के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ABVP के मुताबिक जब यह घटना हुई उस वक्त पुलिस प्रशासन को कई कॉल किए गए लेकिन जेएनयू प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को अंदर घुसने तक नहीं दिया.

 लेफ्ट विंग का यह है कहना

वहीं इस पूरी घटना को लेकर लेफ्ट विंग के और जैन यूनिवर्सिटी के नए प्रेसिडेंट SI बालाजी का कहना है कि मारपीट की शुरुआत ABVP के छात्रों ने की. उनका आरोप है कि रात तकरीबन 1 बजे के आसपास ABVP के छात्रों ने हॉस्टल में घुसकर लेफ्ट विंग के छात्रों की पिटाई की. फिलहाल JNU के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि आगे हंगामा ना बढ़ सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement