हरियाली बढ़ाने के लिए साउथ MCD का नया कदम, वर्टिकल गार्डन से कम होगा प्रदूषण

साउथ एमसीडी ने प्रमुख सड़कों पर पीडब्ल्यूडी के फ्लाइओवरों के नीचे बदहाल स्थान को हरा भरा और सुंदर बनाया था. मेयर कमलजीत सहरावत के मुताबिक लगभग 1 दर्जन फ्लाइओवरों के 142 से अधिक पिलर पर वर्टिकल गार्डन बनाने की योजना बनाई गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

रवीश पाल सिंह / सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:11 AM IST

साउथ एमसीडी ने दिल्ली में हरियाली बढ़ाने के मकसद से नई योजना को हरी झंडी दे दी है. मेयर कमलजीत सहरावत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में ये तय किया गया कि साउथ एमसीडी ने जिन फ्लाइओवरों का सौंदर्यीकरण किया था,उनके पिलरों पर वर्टिकल गार्डन विकसित किया जाएगा.  इस बैठक में कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल भी मौजूद रहे.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले साउथ एमसीडी ने प्रमुख सड़कों पर पीडब्ल्यूडी के फ्लाइओवरों के नीचे बदहाल स्थान को हरा भरा और सुंदर बनाया था. मेयर कमलजीत सहरावत के मुताबिक लगभग 1 दर्जन फ्लाइओवरों के 142 से अधिक पिलर पर वर्टिकल गार्डन बनाने की योजना बनाई गयी है. जिसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. पहले चरण में लाजपत नगर, एंड्ररूजगंज, सरायकाले खां, कालका जी, नेहरू प्लेस और राजा गार्डन फ्लाइओवर पर यह काम किया जाएगा. पिलर पर वर्टिकल गार्डन को हरा भरा रखने के लिए सिर्फ रिसाइकल्ड पानी इस्तेमाल किया जाएगा.

मेयर ने कहा कि पीएम मोदी दिल्ली को सुंदर बनाना चाहते हैं,  इसके लिए अहम सड़कों पर फ्लाइओवरों के नीचे और आसपास हरियाली, वर्टिकल गार्डन और पब्लिक आर्ट के जरिए दिल्ली की खूबसूरती को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.  इसी कड़ी में पीएम मोदी ने वर्टिकल गार्डन के लिए पर्यावरण और शहरी विकास मंत्रालय को निर्देश दिए हैं.

Advertisement

मेयर ने कहा कि दिल्ली में रोज़ाना 131 टन से अधिक धूल निकलती है, जिससे दिल्ली की हवा बिगड़ती जा रही है.  उन्होंने बताया कि वर्टिकल गार्डन में अलग-अलग किस्म की घास और हरियाली वाले छोटे-छोटे पौधे लगाए जाएंगे.  इसके लिए प्लास्टिक के गमलों और कोकोपिट से बने आधार का इस्तेमाल किया जाएगा.

मेयर सहरावत ने दिल्ली सरकार से अभी अपील की है कि वो भी इस परियोजना पर कार्य करें, क्योंकि दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के सबसे ज्यादा फ्लाइओवर हैं.  वहीं कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल ने हॉर्टिकल्चर विभाग से कहा है कि वो गंभीरता से इस परियोजना पर काम करें क्योंकि उपराज्यपाल अनिल बैजल खुद भी इस पर योजना पर नज़र बनाए हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement