यूपी में पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक थाने में प्रभारी निरीक्षक के तौर पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर की बीती बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना स्थल पर गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ.

Advertisement
मृत पुलिस इंसपेक्टर अनिल को कई गोलियां लगी थी मृत पुलिस इंसपेक्टर अनिल को कई गोलियां लगी थी

परवेज़ सागर

  • प्रतापगढ़,
  • 20 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक थाने में प्रभारी निरीक्षक के तौर पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर की बीती बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना स्थल पर गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ.

प्रतापगढ़ में शहर कोतवाली में तैनात 55 वर्षीय प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ट्रांसफर होकर आए थे. इसलिए वह शहर के एक होटल में रूके हुए थे. बीती रात जब वह होटल से बाहर निकले तो तभी बाइक सवार तीन लोग वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिस इंसपेक्टर अनिल पर गोलियां चला दी.

गोली लगने की वजह से इंसपेक्टर अनिल कुमार और वहां मौजूद अभिषेक तिवारी नाम का एक युवक घायल हो गए. हमलावर मौके से फरार हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने प्रभारी निरीक्षक अनिल को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल युवक का इलाज किया जा रहा है.

इस वारदात से पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. शहर में नाकेबंदी कर दी गई. हमलावरों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. अनिल कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement