शादी से मना किया तो कर दी पिता की हत्या

माता-पिता और बेटे का रिश्ता सभी रिश्तों से बढ़कर होता है. लेकिन यूपी के मैनपुरी में इस रिश्ते को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने शादी से मना कर देने पर अपने पिता को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया.

Advertisement
आरोपी बेटा दौलतराम और हत्या में इस्तेमाल हुआ फावड़ा आरोपी बेटा दौलतराम और हत्या में इस्तेमाल हुआ फावड़ा

परवेज़ सागर

  • मैनपुरी,
  • 17 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

माता-पिता और बेटे का रिश्ता सभी रिश्तों से बढ़कर होता है. लेकिन यूपी के मैनपुरी में इस रिश्ते को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने शादी से मना कर देने पर अपने पिता को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया.

यह सनसनीखेज वारदात मैनपुरी के किशनी थाना इलाके के अनूपपुर गांव की है. जहां कलयुगी बेटे दौलतराम ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. दरअसल, दौलतराम अपने घर में इकलौता बेटा है और उसकी एक छोटी बहन है. मगर लाड़ प्यार ने उसे बिगाड़ दिया. वह जमकर शराब पीने लगा. उसकी नशे की लत की वजह से ही पहले दो बार उसकी पत्नियां उसे छोड़कर जा चुकी हैं. नशे में वह हिंसक हो जाता है.

अब दौलतराम फिर से शादी करना चाहता था. जिसके लिए उसके पिता श्रीलाल ने मना कर दिया. दौलतराम इसी बात से बौखलाया हुआ था. सोमवार की देर रात वह शराब के नशे में धुत होकर घर आया और पहले अपनी मां पर ईंट से जानलेवा हमला कर दिया. वह बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ी. उसके बाद उसने फावड़ा लेकर अपने पिता पर हमला बोल दिया. एक के बाद एक वार करके उसने अपने पिता की हत्या कर दी.

इस पूरी वारदात के दौरान दौलतराम की छोटी बहन मौके पर मौजूद थी. उसकी आंखों के सामने ही उसने अपने मां बाप पर जानलेवा हमला किया. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर श्रीलाल के शव को कब्जे में ले लिया जबकि उसकी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

श्रीलाल की बेटी और हत्यारे की बहन ने सहमी हुई आवाज़ में पुलिस को सारी घटना बताई. और बताया कि उसके भाई ने कैसे मां और पिता पर हमला किया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी दौलतराम को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह गांव से भागने की फिराक में था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement