यूपीः एटा में नाबालिग लड़की का अपहरण

यूपी में बदमाशों ने एक नाबालिग लड़की को गांव से अगवा कर लिया. अभी तक पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर सकी.

Advertisement
ग्रामीणों ने बदमाशों को लड़की को ले जाते देखा था ग्रामीणों ने बदमाशों को लड़की को ले जाते देखा था

परवेज़ सागर / BHASHA

  • एटा,
  • 30 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कुछ बदमाशों ने एक नाबालिग लड़की अगवा कर लिया. हालांकि अभी तक फिरौती के लिए कोई मांग सामने नहीं आई है.

अपहरण की यह वारदात एटा के धुमरी गांव की है. जहां 26 दिसंबर को कुछ बदमाशों ने 16 वर्षीय एक लड़की को उस वक्त अगवा कर लिया था जब वह शाम के वक्त किसी काम से घर से बाहर आई थी. पुलिस का कहना है कि इस वारदात के बारे में जानकारी देर से मिली.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की 26 दिसम्बर को घर से लापता हो गयी थी और अंतिम बार कुछ ग्रामीणों ने उसे देखा था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गौरव यादव नामक युवक अपने कुछ साथियों के साथ उसे जबरन उठाकर ले जा रहा था.

लड़की के पिता की ओर से मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत के आधार पर गौरव यादव और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.

हालांकि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नही किया गया है. पुलिस लड़की और आरोपियों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement