UP में मंत्री के काफिले ने मासूम को रौंदा, CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

घटना गोंडा के करनैलगंज थाना क्षेत्र के करनैलगंज परसपुर मार्ग की है. मंत्री के काफिले से बच्चे की मौत की गूंज लखनऊ तक पहुंची जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए. 5 लाख रूपये मुआवजे की घोषणा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Advertisement
मंत्री ओम प्रकाश राजभर मंत्री ओम प्रकाश राजभर

कुमार अभिषेक / कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह

  • गोंडा/लखनऊ,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

गोंडा में शनिवार को एक मंत्री की गाड़ी से कुचल कर एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना की सबसे चौंकाने वाली बात रही कि बच्चे से टकराने के बाद भी मंत्री का काफिला रुका नहीं. इस बात से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन भी किया.

बच्चे के पिता विश्वनाथ के मुताबिक गाड़ी कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की थी. उसने मंत्री राजभर के खिलाफ करनैलगंज थाने में मुकदमा लिखवाया है, उसे न्याय चाहिए. पुलिस ने एफआईआर के अनुसार मंत्री के काफिले (बगैर किसी का नाम लिखे) में चल रही फूलों से लदी गाड़ी की लापरवाही से बच्चे को ठोकर लगी जिससे बचचे की मौत हो गई. पुलिस ने इस सड़क दुर्घटना में मुकदमा धारा  279 व 304 A में लिख कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

घटना गोंडा के करनैलगंज थाना क्षेत्र के करनैलगंज परसपुर मार्ग की है. मंत्री के काफिले से बच्चे की मौत की गूंज लखनऊ तक पहुंची जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए. 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.

मां के साथ जा रहा था मासूम

जानकारी के मुताबिक कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोसाईं पुरवा मौजा बबुरास के रहने वाले विश्वनाथ का बेटा शिवा (मृतक) अपनी मां और बुआ के साथ सड़क की बाईं तरफ से जा रहा था तभी करनैलगंज की तरफ से एक गाड़ियों का काफिला तेजी से निकला. काफिले में शामिल तेज रफ्तार गाड़ियों में से एक गाड़ी की टक्कर बच्चे को लगी और मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. बच्चे से टक्कर के बाद भी गाड़ियां नहीं रुकीं और पूरा काफिला दनदनाते हुए निकल गया.

Advertisement

कुछ दिन पहले रौंदा गया था एक दलित का खेत

ठीक ऐसा ही एक काफिला कुछ दिन पहले जालौन के उरई में भी नजर आया था. जब योगी सरकार के ही एक मंत्री का काफिला दलित के खेतों से होकर गुजर गया था और उसकी बोई फसल बर्बाद हो गई थी. वह काफिला था प्रदेश के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी का जो किसानों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए गौशाला का शिलान्यास करने आए थे, लेकिन उनके काफिले ने एक दलित किसान के खेत में बोई सरसों की फसल को नष्ट कर दिया था. हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने नुकसान के तौर पर 4 हजार रुपये का मुआबजा उस किसान को दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement