बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार को वेंकैया नायडू के नामांकन के बाद संसद भवन में अकेले घूमते दिखे. पहले तो वह गेट नंबर 4 पर अकेले खड़े रहे, जहां पर अक्सर सांसद और नेता अपनी गाड़ियों का इंतजार करते हैं. कुछ देर वहां इंतजार करने के बाद फिर आडवाणी गेट नंबर चार पर बने मीडिया स्टैंड पर मीडियाकर्मियों के बीच जाकर बैठ गए. आडवाणी को अपने बीच पाकर सब हैरान दिखाई दे रहे थे और खुश भी थे कि आडवाणी जी उनके बीच जाकर आराम से बेंच पर बैठ गए.
अक्सर सुरक्षा घेरे के बीच गाड़ियों के काफिले में संसद भवन पहुंचने वाले लालकृष्ण आडवाणी का गेट नंबर चार पर अकेले खड़े रहना, सबको हैरान कर रहा था. उसके बाद तो सब चौंक गए जब आडवाणी मीडिया स्टैंड में आकर कैमरामैन के साथ बेंच पर बैठ गए. सब लोग उनको अपने बीच पाकर हैरान और खुश भी हुए. कुछ देर के लिए तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर आडवाणी आज मीडिया स्टैंड पर मीडिया वालों के बीच आकर अचानक बिना किसी सुरक्षा के अकेले कैसे आकर बैठ गए.
हर कोई एक-दूसरे का मुंह देखने लगा और फिर जाकर आडवाणी से बात करने की कोशिश की. आडवाणी कुछ बोले नहीं और न हीं किसी सवाल का जवाब दिया, लेकिन सभी कैमरामैन और रिपोर्टर ने मौके का फायदा उठाकर उनके साथ सेल्फी लेनी शुरू कर दी. उसके बाद तुरंत आडवाणी उठे और वहां से करीब सौ मीटर की दूरी तक पैदल चलते हुए गेट नंबर 1 की तरफ आए. वहां कुछ देर वेट करने के बाद फिर उनका काफिला और सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे, इसके बाद आडवाणी वहां से चले गए.
शायद यह पहला मौका है, जब आडवाणी इस तरह संसद परिसर में अकेले घूमते दिखाई दिए हों. अक्सर आडवाणी अपनी सुरक्षा और काफिले के साथ गेट नंबर 6 से अपने संसद भवन के कार्यालय जाते हैं. वहीं पर उनके काफिले की गाड़ियां खड़ी होती हैं. वही से वह आते-जाते हैं. कभी उनको गेट नंबर 4 व 1 नंबर या दूसरे गेटों से संसद भवन में जाते हुए नहीं देखा गया है.
मंगलवार को वेंकैया नायडू के नामांकन भरने के बाद आडवाणी सदन की तरफ जा रहे थे कि इतने में सदन उठ गया और आडवाणी गेट नंबर 4 से नीचे उतर गए. वहां पर कुछ देर उन्होंने इंतजार किया और फिर मीडिया स्टैंड में जाकर अपने काफिले का इंतजार करने लगे.
अशोक सिंघल