जमीनी विवाद में काट दी पिता की गर्दन

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक बार फिर रिश्तों का खून हो गया. जमीनी विवाद को लेकर वहशी बने एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की गला काटकर हत्या कर दी.

Advertisement
बेटे ने घर में ही पिता को मौत के घाट उतार दिया बेटे ने घर में ही पिता को मौत के घाट उतार दिया

परवेज़ सागर

  • मिर्जापुर,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक बार फिर रिश्तों का खून हो गया. जमीनी विवाद को लेकर वहशी बने एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की गला काटकर हत्या कर दी.

मामला मिर्जापुर जिले के परशुरामपुर गांव का है. जहां रहने वाले लाल चन्द्र का अपने 75 वर्षीय पिता रघुनाथ से जमीनी हक को लेकर विवाद चल रहा था. आए दिन इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी होती रहती थी.

बीती रात फिर से इस मुद्दे पर लाल चंद्र ने अपने पिता से झगड़ा किया. इसी दौरान लाल चंद्र ने अपने पिता की हसिया से गला काटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद उसने भागने की कोशिश की.

लेकिन पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्या में इस्तेमाल हुआ हसिया भी बरामद कर लिया है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement