बीजेपी MP का आरोप- ईसाई मिशनरी के इशारे पर काम करते हैं सोनिया-राहुल

यूपी के बलिया से बीजेपी सांसद भरत सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ईसाई मिशनरी के इशारे पर काम कर रही है.

Advertisement
बलिया से बीजेपी सांसद भरत सिंह (फाइल फोटो) बलिया से बीजेपी सांसद भरत सिंह (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक / सना जैदी

  • बलिया, उत्तर प्रदेश,
  • 21 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

जज लोया की मौत की जांच पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस में सियासी वार जारी है. एक तरफ जहां कांग्रेस का कहना है कि जज लोया की मौत का मामला काफी गंभीर है, मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वहीं बीजेपी का कहना है कि जज लोया केस में कांग्रेस पार्टी के झूठे प्रोपेगेंडा की पोल खुल गई है.

Advertisement

यूपी के बलिया से बीजेपी सांसद भरत सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ईसाई मिशनरी के इशारे पर काम कर रही है.

देश की जनता से माफी मांगें राहुल गांधी

भरत सिंह ने कहा कि जज लोया मामले में कांग्रेस पार्टी ने ईसाई मिशनरी के इशारे पर ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. ईसाई मिशनरी ही कांग्रेस पार्टी को नियंत्रित करती है. बीजेपी सांसद ने कहा कि ईसाई मिशनरी से देश की एकता को खतरा है. सांसद भरत सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को देश की जनता से और मीडिया से माफी मांगनी चाहिए.

गौरतलब है कि बीजेपी ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग मामले पर भी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी महाभियोग का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement

वित्तमंत्री ने कहा कि जज लोया केस में कांग्रेस पार्टी के झूठे प्रोपेगेंडा की पोल खुल गई है और उसी का बदला लेने के लिए यह महाभियोग प्रस्ताव लाया गया है. एक जज के खिलाफ इसे लाकर अन्य जजों को यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि अगर तुम हमसे सहमत नहीं हो तो बदला लेने के लिए 50 सांसद काफी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement