तृप्ति देसाई ने कहा- भीड़ ने किया कार पर हमला, जान से मारने की थी साजिश

भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने नासिक में उनके ऊपर हमले का आरोप लगाया है. तृप्ति के मुताबिक कपालेश्वर मंदिर के रास्ते में उनकी कार पर पथराव किया गया. इस हमले में उन्हें मामूली चोट आई है जबकि उनका एक साथी घायल हो गया है.

Advertisement

अमित कुमार दुबे / BHASHA

  • मुंबई,
  • 28 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:58 AM IST

भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने नासिक में उनके ऊपर हमले का आरोप लगाया है. तृप्ति के मुताबिक कपालेश्वर मंदिर के रास्ते में उनकी कार पर पथराव किया गया. इस हमले में उन्हें मामूली चोट आई है जबकि उनका एक साथी घायल हो गया है.

नासिक में तृप्ति की कार पर पथराव
भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने कहा, 'गुरुवार की रात नासिक में लोगों के एक समूह ने उनकी कार पर कथित तौर पर हमला किया था और कार में तोड़फोड़ की जिसमें उन्हें मामूली खराशें आई हैं जबकि उनकी साथी कार्यकर्ता को सिर में चोट आई है'. तृप्ति ने आरोप लगाया कि हमला उन्हें मारने की चाल थी. पुलिस ने इस बाबत नासिक में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

तृप्ति ने गुरुवार को नासिक के प्रसिद्ध कपालेश्वर मंदिर में प्रार्थना की थी, लेकिन गर्भ गृह में जाने से रोक दिया गया था. बाद में उन्हें और कुछ अन्य लोगों को सुरक्षा के साथ पुलिस की एक वैन से मंदिर से कुछ दूरी तक पहुंचाया गया. तृप्ति ने आरोप लगाया कि हमें मंदिर के गर्भ गृह में जाने से रोक दिया गया था.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
तृप्ति का आरोप है कि अचानक लाठियों, तेजाब की बोतलों और पत्थरों से लैस 40-50 बाइक सवार युवकों ने हमारी कार पर हमला कर दिया और वाहन में तोड़फोड़ की, जिस वजह से हमें कार को सिन्नार की ओर ले जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि युवकों ने काफी देर तक हमारा पीछा किया. तृप्ति ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ चल रही एक पुलिस वैन तब पीछे ही थी जब हमला हुआ था, लेकिन उसने कुछ नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement