शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिलाने के बाद भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने गुरुवार को मुंबई की हाजी अली दरगाह में घुसने की दो बार कोशिश की. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. बाद में तृप्ति और उनके समर्थक सीएम निवास की ओर बढ़ने लगे, जहां पर मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
दरगाह में हुआ तृप्ति का विरोध
तृप्ति देसाई जब दरगाह पहुंची तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. अवामी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध-प्रदर्शन किया. पुलिस ने तृप्ति को उनकी कार से नहीं उतरने दिया था. इसके अलावा विभिन्न संगठनों ने भी हाजी अली पहुंचकर उनके पक्ष में प्रदर्शन शुरू किया. 'हाजी अली' सबके लिए नारे लगाए जा रहे हैं. 'हम क्या चाहें आजादी, दादागीरी नहीं चलेगी' आदि नारे वहां लगाए जा रहे हैं.
तीनों खान से भी की अपील
तृप्ति देसाई ने मामले में बॉलीवुड की तीनों सुपरस्टार खान सलामन, शाहरुख और आमिर खान से अपील की है कि वो इस मामले में अपना रुख साफ करें. तृप्ति ने कहा, 'मुझे लगता है कि शाहरुख, सलमान खान और आमिर खान को भी इस मामले में अपना रुख साफ करना चाहिए. इससे समाज पर बड़ा असर पड़ेगा. ऐसा करने से उनके फैंस भी हमारी बराबरी की लड़ाई में साथ जुड़ेंगे.'
गौरतलब है कि बीते कई महीनों के संघर्ष के बाद भूमाता ब्रिगेड के नेतृत्व में महाराष्ट्र के तीन मंदिरों शनि शिंगणापुर, त्र्यंबकेश्वर मंदिर और कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर के गर्भ गृह में महिलाओं प्रवेश मिल पाया है. जबकि हाजी दरगाह की मजार पर महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शन 28 अप्रैल को प्रदर्शन को लेकर वह पहले ही ऐलान कर चुकी हैं.
'जबरदस्ती की तो तृप्ति पर फेंकेगे स्याही'
दूसरी ओर, एमआईएम नेता रफत हुसैन का कहना है कि अगर तृप्ति देसाई दरगाह में जबरन घुसने की कोशिश करती हैं तो उनके ऊपर काली स्याही फेंकी जाएगी.
हुसैन ने कहा, 'हमारे धर्म के खिलाफ जाएंगे तो हम कालिख 100 फीसदी पोतेंगे. तृप्ति देसाई कानून हाथ में ले सकती हैं तो हम क्यों नहीं?' रफत हुसैन ने आगे कहा कि तृप्ति मुस्लिम औरतों को भड़काने की कोशिश कर रही हैं.
कमलेश सुतार / लव रघुवंशी