यूपीः धारदार हथियार से डॉक्टर समेत तीन की हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. आए दिन यहां हत्या और डकैती जैसी कई संगीन वारदातें हो रही हैं. ताजा मामला जिले के एक गांव का है, जहां एक डॉक्टर समेत दो महिलाओं की बेरहमी से काटकर हत्या कर दी गई. इस तिहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement
अभी तक इस तिहरे हत्याकांड की वजह साफ नहीं है अभी तक इस तिहरे हत्याकांड की वजह साफ नहीं है

परवेज़ सागर

  • लखनऊ,
  • 06 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. आए दिन यहां हत्या और डकैती जैसी कई संगीन वारदातें हो रही हैं. ताजा मामला जिले के एक गांव का है, जहां एक डॉक्टर समेत दो महिलाओं की बेरहमी से काटकर हत्या कर दी गई. इस तिहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
 
यह सनसनीखेज वारदात लखनऊ के थाना माल क्षेत्र में आने वाले गांव थावर की है. यहां डॉक्टर राजकुमार मौर्य और उनका पूरा परिवार रहता है. घर में कुल मिलाकर आठ सदस्य रहते हैं. राजुकमार अपने घर के बाहर ही क्लीनिक चला रहे थे. जबकि उनके छोटे भाई की पत्नी रंजना भी वहीं एक पार्लत चलाती थी. बीती रात जब परिवार के सारे लोग रोज की तरह सो थे.

शुक्रवार की अल सुबह जब डॉक्टर राजकुमार के भाई राम प्रकाश उठकर दूसरे कमरे में गया तो उसके होश उड़ गए. कमरे में चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था. और पास ही पड़ी थी तीन लाशें. जिन्हें बेरहमी के साथ किसी तेजधार हथियार से काटा गया था. वहां डॉक्टर राजकुमार और उनकी पत्नी आशा देवी समेत राम प्रकाश की पत्नी रंजना की लाश पड़ी थी.

कमरे का यह खौफनाक मंजर देखकर राम प्रकाश चीख पड़ा. उसकी आवाज़ सुनकर छोटी बहन सीमा और बच्चे भी आ गए. घर मातम शुरु हो गया. पास पडोस के लोग भी घर में जमा हो गए. किसी ने इस मामले की सूचना थाना माल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस भी कमरे का मंजर देखकर हैरान रह गई.   

कमरे में खून से सने डॉक्टर वाले दस्ताने मिले. बैड के चारों तरफ खून फैला हुआ था. पुलिस को घर से न तो कोई हथियार मिला और न ही हत्यारों का सुराग. घर में पैसे, जेवर सब अपनी जगह पर थे. जिससे साबित होता है कि हत्यारों का मकसद सिर्फ हत्या करना था लूट नहीं.

पुलिस ने राम प्रकाश मोर्य और उसकी छोटी बहन सीमा से इस बारे में पूछताछ की. उन्होंने बताया कि रात में सब ठीक तरह सोए थे. लेकिन उसके बाद क्या हुआ उन्हें नहीं पता. पुलिस ने घर के बच्चों से भी इस बारे में पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला.

पुलिस ने लाशों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने की कोशिश कर रही है. पुलिस के सामने इस मामले में कई चुनौती हैं. इस हत्याकांड के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement