मुंबई: फ्लैट में महिला का मर्डर

मर्चेन्ट नेवी के एक अधिकारी की पत्नी का शव उसके घर में खून से लथपथ पाया गया. उसके सिर पर चोट के कई निशान भी थे. पुलिस का संदेह घर में काम कर रहे एक बढ़ई पर है, जो फरार चल रहा है. उसकी तलाश की जा रही है. महिला के पति को सूचित कर दिया गया है.

Advertisement
महिला का शव खून से लथपथ मिला महिला का शव खून से लथपथ मिला

BHASHA

  • मुंबई,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

मर्चेन्ट नेवी के एक अधिकारी की पत्नी का शव उसके घर में खून से लथपथ पाया गया. उसके सिर पर चोट के कई निशान भी थे. पुलिस का संदेह घर में काम कर रहे एक बढ़ई पर है, जो फरार चल रहा है. उसकी तलाश की जा रही है. महिला के पति को सूचित कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, शिवाजी पार्क की लूईस कोर्ट बिल्डिंग में बेलेजा कार्दोजो नाम की महिला (57) रहती थी. उसका पति टॉम कार्दोजो मर्चेन्ट नेवी में काम करता है. वह फिलहाल समुंद्र में तैनात है. महिला घर पर अकेली रहती थी. घर में उसका खून से लथपथ शव पाया गया.

पुलिस को संदेह है कि इस घटना के पीछे उस बढ़ई का हाथ हो सकता है, जिसे बेलेजा ने घर की मरम्मत करवाने के लिए हाल ही में रखा था. कल शाम नौकरानी ने उसे फ्लैट में खून से लथपथ पाया. इसके बाद अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस उपायुक्त महेश पाटिल ने बताया कि हत्या के पीछे लूटपाट का मकसद हो सकता है. घर से चोरी हुए सामान की जानकारी बेलेजा का पति ही दे पाएगा, क्योंकि घर में कोई भी सामान अस्त-व्यस्त नहीं पाया गया है. फरार बढ़ई को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement