टीम इंडिया के धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल क्रिकेट के मैदान पर अपने चौके-छक्कों की बारिश के लिए जाने जाते हैं. बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग में भी इस स्टार का कोई जवाब नहीं.
केएल राहुल टॉप क्लास क्रिकेटर हैं और साथ ही वह दुनियाभर में अपने प्रशंसकों को जिस प्रकार का खेल दिखाते हैं, उसके बाद किसी को इस बात में शक नहीं रह जाता कि वह असाधारण हैं.
ये भी पढें: हार्दिक पंड्या ने शेयर की 9 साल पुरानी तस्वीर, अय्यर का कमेंट- 'करण-अर्जुन'
केएल राहुल क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी माहिर हैं. लॉकडाउन के दौरान केएल राहुल अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं और वर्कआउट कर रहे हैं.
केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बास्केटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में राहुल बास्केट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
राहुल ने वीडियो पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'टारगेट सेट करें और शॉट लगाएं.' राहुल के इस वीडियो पर वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने कमेंट किया है.
ये भी पढें: शोएब अख्तर ने सुनाई बुरी खबर, अगले एक साल तक नहीं हो सकता क्रिकेट!
ब्रायन लारा ने टेक्निक पर चुटकी लेते हुए कहा, 'तुम्हारा सिर गेंद के बहुत पास है.' इसके अलावा ईशांत शर्मा की पत्नी और भारत की पेशेवर बॉस्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, मैं नहीं जानती थी कि तुम बास्केटबॉल भी खेलते हो.'
aajtak.in