हार्दिक पंड्या ने शेयर की 9 साल पुरानी तस्वीर, अय्यर का कमेंट- 'करण-अर्जुन'

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों और वीडियो पोस्ट के जरिए फैंस का मनोरंजन भी करते रहते हैं.

Advertisement
Hardik Pandya and Krunal Pandya Hardik Pandya and Krunal Pandya

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के इस दौर में भारतीय क्रिकेटर्स सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कर रहे हैं, साथ ही वह एक दूसरे से बात करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों और वीडियो पोस्ट के जरिए फैंस का मनोरंजन भी करते रहते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: काले सूट और चश्मे में दिखा कपिल देव का अंदाज, गंजे लुक से चौंक गए फैंस

हार्दिक पंड्या ने अपनी पुरानी यादें फैंस के साथ शेयर की हैं. हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई क्रुणाल पंड्या के साथ 9 साल पुरानी फोटो शेयर की है. हार्दिक पंड्या ने इस तस्वीर को अपने भाई क्रुणाल के साथ टैग करते हुए लिखा, 'स्वैग मेरा देसी है.' हार्दिक पंड्या की इस पोस्ट को फैंस ने काफी पसंद किया है.

हार्दिक पंड्या की इस फोटो पर इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने हंसते हुए इमोजी पोस्ट किए. पंड्या की इस फोटो पर श्रेयस अय्यर ने लिखा, 'करण-अर्जुन'. इसके अलावा शिखर धवन ने लिखा, 'जबरदस्त'. बता दें कि हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या की यह फोटो वर्ष 2011 की है, जिस साल भारत ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: युवराज का खुलासा- खराब थी मेरी फील्डिंग, पिता ने ऐसे बनाया बेहतर

पंड्या बंधुओं ने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतर प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई. हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या दोनों ही भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द होने के वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए थे.

क्रुणाल पंड्या की शादी हो चुकी है. क्रुणाल ने पंखुड़ी शर्मा के साथ 27 दिसंबर 2017 को शादी की थी. वहीं, उनके छोटे भाई और टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इस साल 2020 में ही 1 जनवरी को नताशा स्टानकोविक से दुबई में सगाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement