द. अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए राजकोट पहुंची टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया राजकोट पहुंच गई है. करीब 29 हजार दर्शकों की क्षमता वाले राजकोट स्टेडियम में 18 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीकी टीम के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाना है. मैच के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

Advertisement
जीत की लय बरकरार रखने की होगी कोशिश जीत की लय बरकरार रखने की होगी कोशिश

संदीप कुमार सिंह

  • राजकोट,
  • 16 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया राजकोट पहुंच गई है. करीब 29 हजार दर्शकों की क्षमता वाले राजकोट स्टेडियम में 18 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीकी टीम के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाना है. मैच के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.



जीत बरकरार रखने की चुनौती
धोनी की सेना इंदौर के मैच में मिली जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. पहला वनडे दक्षिण अफ्रीका ने 5 रन से जीत लिया था . लेकिन इंदौर में टीम इंडिया ने कप्तान धोनी की आतिशी बल्लेबाजी देखी और जीत हासिल की. अब इस लय को बरकरार रख टीम इंडिया सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी.

पटेल आरक्षण आंदोलन की चुनौती
राजकोट के मैच पर पटेल आरक्षण आंदोलन का साया है. हार्दिक पटेल ने घोषणा की थी कि पाटीदार समुदाय के लोग मैच के सारे टिकट खरीदकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. गुजरात पुलिस के लिए मैच को शांतिपूर्वक संपन्न कराना बड़ी चुनौती होगी. टिकट बिक्री शुरू होने के पहले ही दिन 200 टिकट बिक गए. लेकिन इसके बाद टिकटों की बिक्री सुस्त दिख रही है. लोगों में मैच के दौरान विरोध-प्रदर्शन की आशंका को भी इसके पीछे कारण के रूप में देखा जा रहा है.

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के दौरे की शुरुआत में हुए टी20 सीरीज के दोनों मैच जीत लिए थे जबकि पांच मैचों की वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. इसके बाद दोनों टीमों को 4 टेस्ट मैच भी खेलने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement