राजकोट ODI के सारे टिकट खरीद प्रदर्शन करेगा पाटीदार समाज: हार्दिक पटेल

गुजरात में आरक्षण के लिए पाटीदार समाज का आंदोलन अब एक नई शक्ल अख्तियार करने जा रहा है. पाटीदार समाज के युवा नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि भारत-दक्ष‍िण अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच के सारे टिकट पाटीदार समाज खरीद लेगा.

Advertisement
हार्दिक पटेल (फाइल फोटो) हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 04 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

गुजरात में आरक्षण के लिए पाटीदार समाज का आंदोलन अब एक नई शक्ल अख्तियार करने जा रहा है. पाटीदार समाज के युवा नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि भारत-दक्ष‍िण अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच के सारे टिकट पाटीदार समाज खरीद लेगा.

हार्दिक पटेल ने आगे की योजना का खुलासा करते हुए कहा कि 18 अक्टूबर को राजकोट में होने वाले मैच के सारे टिकट खरीदकर पाटीदार समाज आरक्षण की मांग की ओर ध्यान खींचेगा. मैच देखने के लिए स्टेडियम में जाने वाले लोग टी-शर्ट, कैप पहनकर हाथों में बैनर थामे रहेंगे, जिस पर आरक्षण के समर्थन में नारे लिखे होंगे.

Advertisement

स्टेडियम में हार्दिक भी रहेंगे मौजूद
योजना के मुताबिक, मैच के दौरान स्टेडियम में खुद हार्दिक पटेल भी मौजूद रहेंगे, जो पाटीदार समाज के कार्यकर्ताओं पर नजर रखेंगे. बहरहाल, हार्दिक की यह योजना हकीकत का रूप ले पाती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement