करदाताओं के लिए आयकर विभाग की महत्वाकांक्षी ओटीपी आधारित आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रणाली की शुरुआत अच्छी रही है. इसके पोर्टल ने ऑनलाइन ही 7.5 लाख से अधिक रिटर्न का सत्यापन एवं 11 लाख से अधिक आधार संख्याओं को पैन डाटाबेस से जोड़ा है.
इंटरनेट से रिटर्न दाखिल करने की प्रणाली, आधार संख्या, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या ईमेल का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति के आयकर रिटर्न का सत्यापन करने की सुविधा प्रदान करती है. ऑनलाइन सत्यापन होने के बाद संबंधित करदाता को रिटर्न दाखिल करने संबंधी प्राप्ति पत्र को डाक के जरिये बंगलुरू स्थिति आयकर प्रसंस्करण केन्द्र को भेजने की आवश्यकता नहीं होती है.
एक आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि विभाग के पोर्टल पर यह सुविधा शुरू करने के एक महीने से भी कम समय में इसने 7,53,677 आयकर रिटर्न का इलेक्ट्रानिक माध्यम से सत्यापन कर डाला, जबकि 11,46,581 मामलों में इसने आधार को पैन नंबर से जोड़ा है.
आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा, चूंकि इंटरनेट के जरिए आयकर रिटर्न दाखिल करने का काम 31 अगस्त तक चलेगा, ऐसा अनुमान है कि 15 लाख से अधिक आयकर रिटर्न का बड़ी आसानी से सत्यापन कर लिया जाएगा. यह तो महज एक अनुमान है, वास्तविक आंकड़ें कहीं अधिक हो सकते हैं.
आयकर विभाग की ऑनलाइन आईटीआर फाइलिंग पोर्टल incometaxindiaefiling.gov.in पर उपलब्ध है.
aajtak.in