बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इंडस्ट्री में जबसे कदम रखा है वे फिल्म दर फिल्म सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. चाहें फिल्म का कंटेंट हो या फिर फिल्म में उनकी असरदार एक्टिंग एक्ट्रेस ने एक खास मुकाम हासिल किया है. एक्ट्रेस की फिल्म थप्पड़ इन दिनों चर्चा में है. फिल्म रिलीज हो चुकी है और फिल्म को अच्छे व्यूज भी मिल रहे हैं. तापसी आज जिस भी मुकाम पर पहुंची हैं उन्होंने काफी संघर्ष किया है. एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में अपने संघर्ष की दास्तां बयां की है.
तापसी पन्नू ने पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें इंडस्ट्री में पूरी तरह से नकार दिया गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें एक लंबे वक्त के लिए इग्नोर किया गया. मैं बिल्कुल भी आकर्षण का केंद्र नहीं थी क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं ज्यादा समय तक नहीं चल पाऊंगी. कई सारे लोगों ने मुझसे आकर कहा कि तुमसे कोई मिलना नहीं चाहता. यहां तक की जब मेरी फिल्में चलने लगीं उस समय भी लोगों ने ऐसा कहा कि बस एक या दो फिल्में चलेंगी उसके बाद नहीं चलेंगी.
Thappad Box Office Collection: थप्पड़ की कमाई में दिखा मामूली इजाफा, वीकेंड का मिल रहा है फायदा
इवांका के ताज के दीदार पर ये फनी मीम्स वायरल, दिलजीत ने किया शेयर
अगर इंडस्ट्री में होते गॉडफादर तो क्या होता
तापसी से इसके बाद पूछा गया कि क्या अगर इंडस्ट्री में उनका कोई गॉड फादर होता तो क्या उनके लिए चीजें आसान हो जातीं. इस पर तापसी ने कहा कि अगर मैंने करियर की शुरुआत में कुछ फ्लॉप फिल्में दी होतीं तो शायद मुझे इतनी चांस नहीं मिलती. मगर अगर मेरा कोई गॉडफादर होता तो शुरुआती समय में कुछ फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी मेरे लिए इंडस्ट्री में पांव जमाने के लिए ज्यादा अवसर मिलते. उन्होंने नेपोटिज्म के बारे में कहा कि चीजें धीरे-धीरे सुधर रही हैं मगर पूरी तरह से नहीं सुधरी हैं.
aajtak.in