तापसी पन्नू स्टारर थप्पड़ को लोगों का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला लेकिन उस मुताबिक फिल्म की कमाई नहीं हो पाई. पहले दिन फिल्म ने उम्मीद से कम बॉक्स ऑफिस पर कमाया. पर लगता है अब फिल्म के कलेक्शन ने थोड़ी रफ्तार पकड़ ली है. इसके अलावा यह भी कहा जा सकता है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने थप्पड़ के सेकेंड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किए हैं. फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 5.05 करोड़ की कमाई की है. वहीं पहले दिन यह कलेक्शन 3.07 करोड़ रहा था. कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिन में 8.12 करोड़ का कलेक्शन किया है. तरण ने यह भी बताया कि थप्पड़ को मेट्रो सिटीज में सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी मिली है.
हफ्ते की सिंगल बड़ी फिल्म होने के बावजूद नहीं मिल रहा है फायदा
थप्पड़ का कलेक्शन यूं तो कम है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड में अच्छी कमाई कर सकती है. थप्पड़ के अलावा 28 फरवरी को चार फिल्में और रिलीज हुई थी. चूंकि तापसी पन्नू बड़ा नाम है इसलिए बाकी फिल्मों की कोई चर्चा नहीं हुई. इसके बावजूद फिल्म की कमाई कुछ खास नजर नहीं आ रही है.
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी थप्पड़ एक ऐसी कहानी है जो लगभग हर घर में होती है. कहानी है घरेलू हिंसा की शुरुआत की, जो कि एक थप्पड़ के जरिए दिखाया गया है. फिल्म सिर्फ इस एक मुद्दे को हाइलाइट नहीं करती बल्कि औरत के कमजोर होने के पीछे छिपी उन सभी वजहों को भी उजागर करती है. जैसे औरत का अत्याचार सहना, औरत को पीछे करने के पीछे औरत का हाथ होना, समाज का ख्याल.
बता दें फिल्म में तापसी पन्नू ने कमाल की एक्टिंग की है. तापसी के अलावा थप्पड़ में पावेल गुलाटी, कुमुद मिश्रा, तन्वी आजमी, रत्ना पाठक, दीया मिर्जा, राम कपूर भी हैं.
aajtak.in