दिव्यांगों के लिए ट्रेनों में लगेंगे स्पेशल कोच

पटना में दिव्यांगों का अब रेल में सफर करना आसान होगा. रेलवे उनके लिए ट्रेनों में स्पेशल कोच बनाने जा रही है. इन कोचों में दिव्यांग व्हील चेयर के साथ जा सकेंगे. रेलवे ने कोच के दरवाजे को चौड़ा करने के साथ रैंप बनाने के भी निर्देश दिए हैं.

Advertisement
कोच में लगेंगी स्टील की प्लेटें कोच में लगेंगी स्टील की प्लेटें

अंजलि कर्मकार

  • पटना,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

पटना में दिव्यांगों का अब रेल में सफर करना आसान होगा. रेलवे उनके लिए ट्रेनों में स्पेशल कोच बनाने जा रही है. इन कोचों में दिव्यांग व्हील चेयर के साथ जा सकेंगे. रेलवे ने कोच के दरवाजे को चौड़ा करने के साथ रैंप बनाने के भी निर्देश दिए हैं.

पहले फेज में इन ट्रेनों में लगेंगे स्पेशल कोच
रेल मंत्रालय ने सभी जोन को चिट्ठी भेजकर जल्द से जल्द इस व्यवस्था को सभी प्रमुख ट्रेनों में लागू करने के निर्देश दिए हैं. पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले फेज में पटना से होकर गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों में इस तरह की व्यवस्था की जा रही है. इसमें संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस , संघमित्रा एक्सप्रेस और एलटीटीई एक्सप्रेस शामिल हैं.

Advertisement

इन ट्रेनों में भी मिल सकती है सुविधा
दूसरे फेज में पटना से होकर गुजरने वाली अन्य ट्रेनों जैसे- वैशाली एक्सप्रेस , महाबोधी एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जयनगर और भागलपुर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में भी ऐसे स्पेशल कोच लगाए जा सकते हैं.

कोच में लगेंगी स्टील की प्लेटें
ट्रेन में दिव्यांगों के लिए लगे स्पेशल कोच के दरवाजे को चौड़ा किया जाएगा, जिसकी चौड़ाई लगभग 93 सेंटीमीटर होगी. कोच में चढ़ने के लिए सीढ़ी के बजाय़ स्टील की प्लेटें लगी होगी, जो ट्रेन के रुकते ही प्लेटफार्म से सट जाएगी और रैंप का रुप ले लेगी. इसके सहारे दिव्यांग सीधे कोच में प्रवेश कर जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement