21 किलोमीटर तक समंदर के अंदर चलेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन

देश की पहली बुलेट ट्रेन के जरिये मुंबई से अहमदाबाद जाने वाले यात्री समुद्र के अंदर यात्रा करने का रोमांच अनुभव कर सकेंगे.

Advertisement
समुद्र के अंदर करीब 21 किलो मीटर की सुरंग बनाई गई है समुद्र के अंदर करीब 21 किलो मीटर की सुरंग बनाई गई है

अमित कुमार दुबे / BHASHA

  • मुंबई,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

देश की पहली बुलेट ट्रेन के जरिये मुंबई से अहमदाबाद जाने वाले यात्री समुद्र के अंदर यात्रा करने का रोमांच अनुभव कर सकेंगे. महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना में शामिल रेलवे मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मुंबई से अहमदाबाद के बीच 508 किलो मीटर लंबे रेल कॉरीडोर में समुद्र के अंदर करीब 21 किलोमीटर की सुरंग बनाई गई है. जेआईसीए की रिपोर्ट के अनुसार इस रेल कॉरीडोर के ज्यादातर हिस्से को ऊंचे ट्रैक पर बनाने का प्रस्ताव है.

Advertisement

जापान की मदद से ट्रेन दौड़ाने की तैयारी
लेकिन ठाणे के बाद विरार की ओर जाने पर यह कॉरीडोर समुद्र के अंदर बनी सुरंग से गुजरेगा. इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 97,636 करोड़ रुपये है. परियोजना का करीब 81 फीसदी बजट जापान की ओर से उपलब्ध कराए गए कर्ज की रकम से किया जाएगा. परियोजना की कुल लागत में संभावित लागत वृद्धि भी शामिल है.

परियोजना पर मुहर जल्द संभव
अधिकारी ने बताया कि ये कर्ज 0.1 फीसदी सालाना ब्याज दर से 50 सालों के लिए हैं. कर्ज समझौते के मुताबिक रेल के डिब्बे, इंजन और सिगनल और बिजली प्रणाली जैसे अन्य उपकरणों को जापान से आयात किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि जापान के साथ यह कर्ज समझौता इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है, जबकि इस रेल कॉरीडोर का निर्माण 2018 के अंत तक शुरू हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement