आतंकी टुंडा के खिलाफ चार लोगों ने दी गवाही

हरियाणा के सोनीपत में वर्ष 1996 में हुए दो सिलसिलेवार बम धमाकों का आरोपी आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अदालत में पेश किया गया. वहां उसके खिलाफ चार गवाहों ने गवाही दी.

Advertisement
आतंकी टुंडा पर कुल मिलाकर 40 धमाके करने का आरोप है आतंकी टुंडा पर कुल मिलाकर 40 धमाके करने का आरोप है

परवेज़ सागर

  • सोनीपत,
  • 28 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में वर्ष 1996 में हुए दो सिलसिलेवार बम धमाकों का आरोपी आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अदालत में पेश किया गया. वहां उसके खिलाफ चार गवाहों ने गवाही दी.

सोनीपत की अदालत में शुक्रवार को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आतंकी टुंडा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. सुनवाई के दौरान चार गवाह अदालत में पेश हुए, जिन्होंने टुंडा के खिलाफ गवाही दी. जबकि मामले में पांच अन्य गवाह हाजिर नहीं हो सके. इस केस में अब अगली सुनवाई आठ जनवरी को होगी.

गौरतलब है कि अब्दुल करीम टुंडा पर सोनीपत में 28 दिसंबर, 1996 को बम विस्फोट करने का आरोप है. उस दिन शाम के समय पहला धमाका बस स्टैंड के पास स्थित तराना सिनेमा के पास हुआ था जबकि दूसरा धमाका दस मिनट बाद गीता भवन चौक पर गुलशन मिष्ठान भंडार के पास हुआ था. धमाकों में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए थे.

पुलिस ने इस संबंध में गाजियाबाद निवासी अब्दुल करीम टुंडा और उसके दो साथियों अशोक नगर पिलखुआ निवासी शकील अहमद और अनार वाली गली तेलीवाड़ा, दिल्ली निवासी मोहम्मद आमिर खान उर्फ कामरान को नामजद किया था. पुलिस ने शकील और कामरान को वर्ष 1998 में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन टुंडा घटना के बाद से लंबे वक्त तक फरार रहा था.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement