मेरठ: अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी

पंजाब के कुख्यात आतंकी संगठन बब्बर खालसा के नाम से मेरठ जिला अस्पताल और डाक्टरों को उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा यह पत्र सीएमओ आवास पर डाक से भेजा गया है. इंटेलीजेंस और खुफिया विभाग मामले की छानबीन कर रहे हैं. पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
अस्पताल और डाक्टरों को उड़ाने की धमकी अस्पताल और डाक्टरों को उड़ाने की धमकी

मुकेश कुमार / अनूप श्रीवास्तव

  • मेरठ,
  • 27 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

पंजाब के कुख्यात आतंकी संगठन बब्बर खालसा के नाम से मेरठ जिला अस्पताल और डाक्टरों को उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा यह पत्र सीएमओ आवास पर डाक से भेजा गया है. इंटेलीजेंस और खुफिया विभाग मामले की छानबीन कर रहे हैं. पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, सीएमओ के आवास पर एक पत्र आया था. इसे किसी जगतारा सिंह के नाम से भेजा गया है. इसमें लिखा गया है, 'गरीबों-मजलूमों का इलाज सही से किया करो. गरीबों से इलाज के नाम पर पैसा लोगे तो अंजाम बुरा होगा. लापरवाही बरती तो बम से उड़ा दिया जाएगा.'

इस पत्र के बारे में सीएमओ ने एसएसपी को बताया. इस मामले की जानकारी के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस का कहना है की ये मामला किसी शरारती तत्व द्वारा किया गया लगता है, फिर भी इसे गंभीरता से लेते हुए जिला अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डॉग और बम स्क्वायड तैनात हैं.

सिटी एसपी ओम प्रकाश ने बताया कि यह काम किसी शरारती तत्व का हो सकता है. इसके बाद भी पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अस्पताल की सुरक्षा में लगी है. पूरे अस्पताल की चेकिंग कराई जा रही है. एक्सपर्ट द्वारा पत्र की भी जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement