तालाब से मिली दो मासूम बच्चों की लाशें

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक तालाब से दो मासूम बच्चों के शव बरामद हुए. पुलिस ने आशंका जतायी है कि दोनों की डूबने से मौत हुई है. लेकिन परिवार वाले बच्चों की हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं.

Advertisement
बच्चों की लाशें तालाब के पानी में डूबी हुई थीं बच्चों की लाशें तालाब के पानी में डूबी हुई थीं

परवेज़ सागर

  • सिद्धार्थनगर,
  • 23 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक तालाब से दो मासूम बच्चों के शव बरामद हुए. पुलिस ने आशंका जतायी है कि दोनों की डूबने से मौत हुई है. लेकिन परिवार वाले बच्चों की हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं.

मामला जिले के परसा मैना गांव का है. जहां रहने वाले दिलीप पाठक ने गुरुवार को अपने दो बच्चों तीन वर्षीय कार्तिक और पांच वर्षीय बिटटू को घर के पास खेलते हुए छोडा था. लेकिन रात तक भी बच्चे घर नहीं लौटे. तभी से बच्चों की तलाश शुरु हो गई.

शुक्रवारी की सुबह तलाशने पर दोनों बच्चों के शव गांव के तालाब में मिले. पुलिस को जहां आशंका है कि बच्चों की डूबकर मौत हुई है, वहीं घर वालों का कहना है कि बच्चों की हत्या कर शवों को तालाब में फेंका गया है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement