कर्नाटक: पेड़ से लटकी मिली बच्चों की कटी हुईं लाशें, बलि की आशंका

कर्नाटक के धारवाड़ जिले में दो बच्चों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों बच्चे पिछले लगभग एक माह से लापता थे. दोनों की हत्या के पीछे मानव बलि की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
बच्चों की लाशें एक नाले के पास पेड़ से लटकी मिली बच्चों की लाशें एक नाले के पास पेड़ से लटकी मिली

परवेज़ सागर

  • धारवाड़,
  • 21 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

कर्नाटक के धारवाड़ जिले में दो बच्चों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों बच्चे पिछले लगभग एक माह से लापता थे. दोनों की हत्या के पीछे मानव बलि की आशंका जताई जा रही है.

मामला धारवाड़ जिले के शिराकोल गांव का है. 24 सितंबर को 13 साल का नागराज और उसका 9 वर्षीय भाई आकाश गांव से गायब हो गए थे. 26 सितंबर को उनके लापता हो जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी. मंगलवार की सुबह किसी ने पुलिस को खबर दी कि धारवाड़ में नाले के पास दो बच्चों की लाशें एक पेड़ से लटक रही हैं.

पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां उन्हें दो कटी हुई लाशें बरामद हुई. जिसमें एक लाश का सिर गायब था. जबकि दोनों के पैर भी कटे हुए थे. पुलिस ने शिनाख्त के बाद दोनों की पहचान नागराज और आकाश के रूप में की.

मृतक बच्चों के पिता ने इरप्पा शिरासंगी ने बताया कि दोनों बच्चों को वे लगातार खोज रहे थे. पुलिस भी इस काम को कर रही थी. उन्होंने बच्चों की हत्या के पीछे मानव बलि की अशंका जताई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement