फिल्म 'गब्बर इज बैक' के लिए श्रुति हासन ने 1 घंटे में पूरी की रिकॉर्डिंग

'जोगनिया' और 'सन्नाटा' जैसे गानों को आवाज देने वाली श्रुति हासन ने अपनी आने वाली फिल्म 'गब्बर इज बैक' के एक गाने की रिकार्डिग बिना रुके एक घंटे में ही पूरी कर दी.

Advertisement
Shruti Hassan Shruti Hassan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

'जोगनिया' और 'सन्नाटा' जैसे गानों को आवाज देने वाली श्रुति हासन ने अपनी आने वाली फिल्म 'गब्बर इज बैक' के एक गाने की रिकार्डिग बिना रुके एक घंटे में ही पूरी कर दी.

फिल्म का यह गाना श्रुति पर ही फिल्माया गया है. एक सूत्र ने बताया कि, 'श्रुति पोलाची गांव में एक तमिल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं और इस बीच उनके पास गाने की रिकार्डिग के लिए आधा दिन का समय था. वह दो घंटे की कार यात्रा कर कोयंबटूर पहुंची, वहां से मुंबई की फ्लाइट ली और सीधे रिकॉर्डिंग स्टूडियो पहुंच गईं.' सूत्र ने बताया, 'एक घंटे में गाने की रिकॉर्डिग पूरी कर वह वापस शूटिंग के लिए पोलाची रवाना हो गईं.'

Advertisement

डायरेक्टर कृष जगरलामुंडी की फिल्म 'गब्बर इज बैक' में एक्टर अक्षय कुमार और श्रुति मुख्य भूमिका में हैं, यह फिल्म तमिल फिल्म 'रमन्ना' का हिंदी रिमेक है. फिल्म में प्रकाश राज और सोनू सूद भी अहम भूमिका में हैं. करीना कपूर और चित्रांगदा फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement