तेवर में 'मैडमिया' पर श्रुति हासन के साथ अर्जुन कपूर के ठुमके

अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘तेवर’ का नया गाना आया है. इसकी प्रकृति आइटम नंबर की है. अर्जुन के साथ मादक परिधान में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं श्रुति हासन. गीत का शीर्षक है ‘मैडमिया’. गाने में हिंगलिश का प्रयोग है. बाकी सब वैसा ही है, जैसा होता आ रहा है.

Advertisement
Arjun Kapoor and Shruti Hasan Arjun Kapoor and Shruti Hasan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘तेवर’ का नया गाना आया है. इसकी प्रकृति आइटम नंबर की है. अर्जुन के साथ मादक परिधान में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं श्रुति हासन. गीत का शीर्षक है ‘मैडमिया’. गाने में हिंगलिश का प्रयोग है. बाकी सब वैसा ही है, जैसा होता आ रहा है. लाल पीले रंग. खूब सारे नर्तक और स्टोरी का हल्का सा क्लू.

Advertisement

इस गाने को लिखा है कौसर मुनीर ने, साजिद वाजिद के संगीत से सजे इस गाने को मीका सिंह और ममता शर्मा ने स्वर दिया है. फिल्म तेवर 9 जनवरी को रिलीज हो रही है. यह एक कस्बाई प्रेम कहानी है. फिल्म में मनोज वाजपेयी का भी अहम रोल है.

देखें तेवर का मैडमिया सॉन्ग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement