अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज बैक' का ट्रेलर रिलीज

फिल्म 'शोले' के विलेन यानी गब्बर का नया अवतार आ रहा है. दरअसल, एक्शन स्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गब्बर इज बैक' में आपको नए दौर के गब्बर को देखने का मौका मिलेगा.

Advertisement
Film 'Gabbar is back' Poster Film 'Gabbar is back' Poster

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

फिल्म 'शोले' के विलेन यानी गब्बर का नया अवतार आ रहा है. दरअसल, एक्शन स्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गब्बर इज बैक' में आपको नए दौर के गब्बर को देखने का मौका मिलेगा.

हाल ही में लॉन्च हुए इस फिल्म के दो ट्रेलर में फिल्म के टीजर पोस्टर के साथ अक्षय के गब्बर स्टाइल डायलॉग जारी किए गए हैं. फिल्म के एक ट्रेलर में अक्षय 'कितने आदमी थे...' डायलॉग बोल रहे हैं.

Advertisement

देखें फिल्म 'गब्बर इज बैक' का ट्रेलर:

इसके अलावा फिल्म के दूसरे ट्रेलर में अक्षय 'शोले' फिल्म का चर्चित डायलॉग 'यहां से 50-50 कोस दूर जब कोई बच्चा रोता है...'  को अक्षय ने कुछ इस अंदाज में बोला है, ' 50-50 कोस दूर जब कोई रिश्वत लेता है तो सब कहते हैं मत ले वरना गब्बर आ जाएगा' .

देखें फिल्म 'गब्बर इज बैक' का ट्रेलर:

इस गब्बर की लड़ाई करप्शन से है. फिल्म में गब्बर लोगों को डराएगा या धमकाएगा नहीं बल्कि उनकी मदद करेगा और बुरे लोगों को सबक सीखाएगा. 'गब्बर इज बैक' को क्रिश डायरेक्ट कर रहे हैं और यह फिल्म इस साल 1 मई को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म तमिल फिल्म रमन का रीमेक है. इस फिल्म में श्रुति हासन, प्रकाश राज और सोनू सूद भी अहम रोल में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement