शोएब अख्तर बोले- वसीम अकरम को मैं जान से मार देता, बताई ये वजह

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह वसीम अकरम को मार देते. रिवर्स स्विंग के बादशाह रहे वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में 502 विकेट लिये थे.

Advertisement
Shoaib Akhtar Shoaib Akhtar

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर वसीम अकरम ने उनसे मैच फिक्सिंग के लिए कहा होता तो मैं उन्हें मार देता. अख्तर ने कहा, 'मैं 1990 के दशक के कुछ मैच देख रहा था और वसीम अकरम जिस तरह से अपनी स्विंग गेंदबाजी से पाकिस्तान को मुश्किल हालात से जीत की तरफ ले जा रहे थे वो देखकर हैरान था.'

Advertisement

वसीम अकरम को मार देता

क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक शोएब अख्तर ने कहा, 'मैं यह साफ तौर पर कहता हूं कि अगर वसीम अकरम ने मुझसे मैच फिक्सिंग के लिए कहा होता तो मैं उन्हें मार देता, लेकिन उन्होंने मुझसे कभी ऐसी बात नहीं की.'

शोएब अख्तर ने वसीम अकरम की तारीफ करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया और कहा, 'मैं वसीम भाई के साथ 7 या 8 साल खेला और मैं कई ऐसे वाकये बता सकता हूं जहां उन्होंने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को आउट कर मेरा साथ दिया.'

ये भी पढ़ें: कपिल देव को फैंस ने बताया 'कट्टप्पा', पूछा- बाहुबली को क्यों मारा?

वसीम भाई ने मेरी मदद की

अख्तर ने बताया, 'कई मौकों पर वसीम भाई ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट कर मेरी मदद की थी, जबकि पुछल्ले बल्लेबाजों को मेरे लिए छोड़ देते थे. यहां तक कि उन्होंने मुझे अपनी पसंदीदा गेंद से भी गेंदबाजी करने दी.'

Advertisement

बता दें कि वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शानदार गेंदबाज रहे हैं. उनकी कहर बरपाती गेंदों के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज कई बार धराशाई हुए हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल का बास्केटबॉल में टशन देख लारा ने ली चुटकी, ईशांत शर्मा की वाइफ ने खींची टांग

वसीम अकरम का रिकॉर्ड

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में शामिल है. रिवर्स स्विंग के बादशाह रहे वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में 502 विकेट लिये थे.

2002 में विजडन ने उन्हें वनडे क्रिकेट का सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज घोषित किया था. वसीम अकरम पाकिस्तान के सबसे कामयाब क्रिकेटर रहे हैं.

वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में 502 और टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने बैटिंग में भी खूब कमाल दिखाया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2898 और वनडे में 3717 रन बनाए हैं. वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement