मुंबई के मल्टीप्लेक्सों में मराठी फिल्मों को प्राइम टाइम में दिखाने के मामले में शोभा डे के ट्वीट को लेकर भड़की शिवसेना ने गुरुवार को उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया. शिवसेना की ओर से भेजे गए वडा पाव और मुसल पाव के गिफ्ट के लिए शोभा डे ने ट्वीट कर शिवसेना को शुक्रिया कहा.
अपने घर के बाहर होने वाले इस प्रदर्शन को लेकर भी शोभा डे ने ट्वीट किया और मुंबई पुलिस की तारीफ की.
शोभा डे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को मल्टीप्लेक्स के लिए फरमान जारी करने से पहले उनसे बात करनी चाहिए थी. क्या सरकार उन्हें सब्सिडी देने के लिए तैयार है? इसके अलावा शोभा डे ने यह भी लिखा कि उन्हें मराठी फिल्में पसंद हैं, पर उन्हें यह कब और कहां देखना है, यह उन्हें खुद तय करने दें.
उन्होंने लिखा कि बस 'दादागीरी' है. उन्होंने और भी ऐसी बातें लिखीं, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया. शोभा डे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी कर दिया गया.
आपको बता दें कि गुरुवार सुबह शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में शोभा डे के लिए विवादास्पद भाषा का प्रयोग किया था. इसमें लिखा था, 'शाबाश शोभा आंटी शाबाश. महाराष्ट्र में जन्म लेकर आप मराठी के प्रति बहुत अच्छी फर्ज अदायगी कर रही हो. शोभा आंटी का ट्विटर पर ट्यूं-ट्यूं करना महाराष्ट्र का दुर्भाग्य है.' उद्धव ठाकरे की पार्टी ने लिखा गया है, 'मराठी की जड़ पर कुछ मराठी लोग ही काल बनकर आएं तो क्या किया जाए?
aajtak.in