शोभा डे पर बरसी शिवसेना, 'बालासाहेब दादागीरी न करते तो बुर्के में होती पेज थ्री पार्टी'

मल्टीप्लेक्सों में मराठी फिल्मों को प्राइम टाइम में दिखाने का विरोध करने वाली लेखिका शोभा डे को शिवसेना ने आड़े हाथों लिया है. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में शोभा के बयान को महाराष्ट्र का अपमान बताया गया है.

Advertisement
Uddhav Thackeray Uddhav Thackeray

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

मुंबई के मल्टीप्लेक्सों में मराठी फिल्मों को प्राइम टाइम में दिखाने का विरोध करने वाली लेखिका शोभा डे को शिवसेना ने आड़े हाथों लिया है. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में शोभा के बयान को महाराष्ट्र का अपमान बताया गया है.

'सामना' में शोभा डे के लिए विवादास्पद भाषा का प्रयोग किया गया है. इसमें लिखा है, 'शाबाश शोभा आंटी शाबाश. महाराष्ट्र में जन्म लेकर आप मराठी के प्रति बहुत अच्छी फर्ज अदायगी कर रही हो. शोभा आंटी का ट्विटर पर ट्यूं-ट्यूं करना महाराष्ट्र का दुर्भाग्य है.'

Advertisement

उद्धव ठाकरे की पार्टी ने लिखा गया है, 'मराठी की जड़ पर कुछ मराठी लोग ही काल बनकर आएं तो क्या किया जाए? लेकिन दादागीरी का विषय 'आंटी' ने निकाला है इसीलिए कहना है. इतिहासकाल में छत्रपति शिवाजी महाराज और वर्तमानकाल में शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने दादागीरी नहीं की होती तो शोभा आंटी के पहले और अब की पीढ़ियां पाकिस्तान में जन्मी होतीं और हो सकता था कि तब पेज थ्री की पार्टी उन्हें बुर्के में ही मनानी पड़ती. '

सामना में लिखा है, 'सच तो यह है कि शोभा आंटी की शोभा करने में देर नहीं लगेगी. लेकिन शोभा आंटी के मुंह में कुछ तो तीखा वड़ा-पाव, चटपटा मिसल ठूंसो. प्राइम टाइम की यह शुरुआत साबित हो.'

दरअसल, देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार मुंबई के सभी मल्टीप्लेक्स में शाम 6 से 9 बजे के शो में एक मराठी फिल्म दिखाने का आदेश दिया था. इसके बाद शोभा डे ने ट्व‍िटर पर इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी.

Advertisement

शोभा डे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को मल्टीप्लेक्स के लिए फरमान जारी करने से पहले उनसे बात करनी चाहिए थी. क्या सरकार उन्हें सब्सिडी देने के लिए तैयार है? इसके अलावा शोभा डे ने यह भी लिखा कि उन्हें मराठी फिल्में पसंद हैं, पर उन्हें यह कब और कहां देखना है, यह उन्हें खुद तय करने दें. उन्होंने लिखा कि बस 'दादागीरी' है. उन्होंने और भी ऐसी बातें लिखीं, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया. शोभा डे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement