CM देवेंद्र फड़नवीस की आलोचना करने पर शोभा डे के ख‍िलाफ विशेषाध‍िकार हनन नोटिस

मुंबई के मल्टीप्लेक्स में प्राइम टाइम में मराठी फिल्में दिखाए जाने के फरमान के बाद CM देवेंद्र फड़नवीस की आलोचना करके लेख‍िका शोभा डे फंसती नजर आ रही हैं. शोभा डे के ख‍िलाफ विशेषाध‍िकार हनन का नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

मुंबई के मल्टीप्लेक्स में प्राइम टाइम में मराठी फिल्में दिखाए जाने के फरमान के बाद CM देवेंद्र फड़नवीस की आलोचना करके लेख‍िका शोभा डे फंसती नजर आ रही हैं. शोभा डे के ख‍िलाफ विशेषाध‍िकार हनन का नोटिस जारी किया गया है.

दरअसल, देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार मुंबई के सभी मल्टीप्लेक्स में शाम 6 से 9 बजे के शो में एक मराठी फिल्म दिखाने का आदेश दिया था.  इसके बाद शोभा डे ने ट्व‍िटर पर इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी.

Advertisement

शोभा डे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को मल्टीप्लेक्स के लिए फरमान जारी करने से पहले उनसे बात करनी चाहिए थी. क्या सरकार उन्हें सब्सिडी देने के लिए तैयार है? इसके अलावा शोभा डे ने यह भी लिखा कि उन्हें मराठी फिल्में पसंद हैं, पर उन्हें यह कब और कहां देखना है, यह उन्हें खुद तय करने दें. उन्होंने लिखा कि बस 'दादागिरी' है. उन्होंने और भी ऐसी बातें लिखीं, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement