फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान की अम्मा के रोल में दिखीं किशोरी बलाल का निधन

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश और लफंगे परिंदे जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं कन्नड़ अभिनेत्री किशोरी बलाल का मंगलवार रात निधन हो गया.

Advertisement
स्वदेश का एक सीन स्वदेश का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश में कावेरी अम्मा का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस किशोरी बलाल का निधन हो गया है. उन्होंने मंगलवार रात बेंगलुरू के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. तमाम कन्नड़ फिल्मों में अहम किरदार निभा चुकीं किशोरी ने साल 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश में कावेरी अम्मा का किरदार निभाया था. उनके काम को इस फिल्म में काफी सराहा गया था और फिल्म भी काफी लोकप्रिय हुई थी.

Advertisement

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक किशोरी बढ़ती उम्र के चलते होने वाली परेशानियों से ग्रसित थीं. किशोरी बलाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए स्वदेश के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने कहा- दिल बहुत दुखी है. किशोरी बलाल जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. किशोरी जी आप अपने कमाल के स्वभाव के लिए हमेशा याद की जाएंगी, बहुत गर्मजोशी से मिलने वाली उत्साहित महिला और स्वदेश में कावेरी अम्मा का आपका किरदार.

राजनीति ही नहीं बल्कि कई फिल्मों और सीरियल्स में भी दिखे ट्रंप, ये है लिस्ट

आशुतोष ने लिखा- आप सच में बहुत ज्यादा याद आओगी. किशोरी बलाल ने कन्नड़ सिनेमा में साल 1960 में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म Evalentha Hendthi से की थी. उन्होंने सिने जगत में सालों तक काम किया और इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ सबसे दिग्गज फिल्म निर्देशकों के साथ काम किया. काठी, हनी हनी, सूर्यकांति, कैरी ऑन मराठा, अईया और लफंगे परिंदे उनकी कुछ सबसे मशहूर फिल्मों में से हैं.

Advertisement

फिल्म के लिए कृति ने बढ़ाया 15 किलो वजन, बनने जा रही सरोगेट मदर

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया शोक

सोशल मीडिया पर तमाम फैन्स ने किशोरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एक यूजर ने लिखा- किशोरी बलाल जैसी दिग्गज अदाकारा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार और दोस्तों को इस दुख से उबरने का साहस मिले. मेरा दिल इस मौके पर बहुत सांत्वना प्रकट करता है. एक अन्य यूजर ने लिखा- किशोरी बलाल नहीं रहीं. स्वदेश में अपने रोल के लिए वह हमेशा याद की जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement