राजनीति ही नहीं बल्कि कई फिल्मों और सीरियल्स में भी दिखे ट्रंप, ये है लिस्ट

एक बिजनेसमैन से दुनिया के सबसे पावरफुल देश के राष्ट्रपति का सफर तय करने वाले ट्रंप की लाइफ के तार ग्लैमर वर्ल्ड से भी जुड़े हैं और वे कई हॉलीवुड फिल्मों और हॉलीवुड टीवी सीरियल्स में कैमियो कर चुके हैं. जानते हैं ट्रंप के उन प्रोजेक्ट्स के बारे में जब वे रूपहले पर्दे पर आए नजर.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले कुछ दिनों में भारत दौरे पर होंगे. एक बिजनेसमैन से दुनिया के सबसे पावरफुल देश के राष्ट्रपति का सफर तय करने वाले ट्रंप की लाइफ के तार ग्लैमर वर्ल्ड से भी जुड़े हैं और वे कई हॉलीवुड फिल्मों और हॉलीवुड टीवी सीरियल्स में कैमियो के तौर पर काम भी कर चुके हैं. जानते हैं ट्रंप के उन प्रोजेक्ट्स के बारे में जब वे रूपहले पर्दे पर आए नजर

Advertisement

दि लिटिल रास्कल्स 1994

ट्रंप ने इस फिल्म में वाल्डो के पिता के तौर पर स्पेशल अपीयरेंस दी थी. इस कॉमेडी फिल्म में फोन पर बात करते हुए ट्रंप कहते हैं, पैसों द्वारा तुमसे बेहतर बेटा खरीदा ही नहीं जा सकता है.

दि एसोसिएट 1996

डोनाल्ड ट्रंप इस फिल्म में व्हूपी गोल्डबर्ग के साथ नजर आए थे. ये कॉमेडी फिल्म वॉल स्ट्रीट के बारे में थी. इस फिल्म में ट्रंप ने अपने आप का किरदार निभाया था.

सडनली सुसेन 1997

इस शो के एक एपिसोड में बिजनेसमैन की भूमिका में ट्रंप पोकर गेम खेलते नजर आए थे. उन्होंने ये गेम जुड नेल्सन और जॉन मैक्नरो के किरदारों के साथ खेला था.

स्पिन सिटी 1998

स्पिन सिटी नाम के इस शो में ट्रंप सुपरस्टार माइकल फॉक्स के साथ दिखे थे. इस एपिसोड में माइकल बिजनेसमैन ट्रंप को अपनी किताबों के बारे में बताते हैं. इन किताबों का नाम दि आर्ट ऑफ द डील और आर्ट ऑफ दि कमबैक था.

Advertisement

सेक्स एंड दि सिटी 1999

ट्रंप इस शो पर मल्टीपल कैमियो में नजर आ चुके हैं. वे इस शो के सीजन 2 के एक एपिसोड में नजर आए थे. इस शो में ट्रंप के 70 साल के दोस्त एक महिला को रिझाने की कोशिश करते हैं.

जूलैंडर 2001

बेन स्टीलर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में कई सेलेब्स ने कैमियो किया था जिसमें डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल थे. रेड कारपेट पर वॉक करते हुए डोनाल्ड ने अपने आपका किरदार निभाया था और रिपोर्टर्स से बात की थी.

टू वीक नोटिस 2002

साल 2002 में एक बार फिर ट्रंप ने बिजनेसमैन का किरदार निभाया था. वे एक कॉकटेल पार्टी में एक्टर ह्यूज ग्रैंट के साथ बातचीत करते हुए नजर आए थे. इसके कुछ देर बाद ही फिल्म में सैंड्रा बुलॉक की एंट्री होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement