फिल्म के लिए कृति ने बढ़ाया 15 किलो वजन, बनने जा रही सरोगेट मदर

एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी अगली फिल्म मिमी के लिए खास तैयारी कर रही हैं. फिल्म में वो सरोगेट मां का किरदार निभाती दिखेंगी.

Advertisement
कृति सेनन कृति सेनन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

एक्ट्रेस कृति सेनन हर फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा रही हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म मिमी के लिए भी कृति सेनन काफी ज्यादा मेहनत कर रही हैं. लक्ष्मण उटेकर निर्देशित मिमी के लिए कृति सेनन खास तैयारी कर रही हैं. वो फिल्म में सरोगेट मां का किरदार निभा रही हैं.

कृति ने बढ़ाया 15 किलो वजन

फिल्म की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है. तस्वीर में कृति का बेबी बंप दिख रहा है. वो किसी लॉन में बैठी हुई हैं. फिल्म में अपने किरदार को विश्वसनीय बनाने के लिए कृति ने 15 किलो अपना वजन बढ़ाया है. किसी एक्ट्रेस के लिए अपना वजन बढ़ाना काफी बड़ी बात होती है, लेकिन कृति सेनन ने अपने किरदार को स्क्रीन पर जीवित करने के लिए ये रिस्क तक ले लिया है. उन से पहले भूमि पेडनेकर ने अपनी फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ाया था.

Advertisement

मिमी मराठी फिल्म मला आई व्हायचंय की रीमेक बताई जा रही है. फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड तक अपने नाम किया है.

फिल्म का ये पोस्टर देख इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि कृति ने अपने किरदार के लिए खासा मेहनत की है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसी महिला की कहानी है जो एक दंपत्ति के लिए सरोगेट मां बनने से इंकार कर देती है. लेकिन उस एक इंकार के चलते उस महिला की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है.

आसिम रियाज के समर्थन में आईं रश्मि देसाई, बोलीं- सिद्धार्थ से ज्यादा ये डिजर्विंग था

फिल्म मिमी की स्टारकास्ट भी काफी दमदार नजर आ रही है. फिल्म में पकंज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा जैसे अनुभवी कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे.

गली बॉय के लिए आलिया को मिला फिल्मफेयर, कंगना की बहन बोलीं- बुर्का पहनने के चलते मिला

Advertisement

अक्षय कुमार के साथ करेंगी काम

बता दें, मिमी के अलावा कृति सेनन अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म बच्चन पांडे में भी नजर आएंगी. बच्चन पांडे का डायरेक्शन फरहाद सामजी कर रहे हैं. वो अपने इस प्रोजेक्ट में कृति के रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनके मुताबिक फिल्म में कृति को कैसा रोल दिया गया है जो हर एक्ट्रेस प्ले करने का सपना देखती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement