वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने जा रही कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक और सारा की बोल्ड केमिस्ट्री देखने को मिली है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को एडल्ट सर्टीफिकेट की जगह यू/ए सर्टीफिकेट दिया है लेकिन इसके लिए इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म को काफी महंगी कीमत चुकानी पड़ी है.
एक एंटरटेन्मेन्ट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, इम्तियाज अली की इस फिल्म पर सेंसर की कैंची चल गई है. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म से ज्यादातर इंटीमेट सीन्स को काट दिया गया है. फिल्म की शुरुआत में आने वाले किसिंग सीन की अवधि बेहद कम कर दी गई है. इसके बाद आने वाले लवमेकिंग सीन को लेकर भी कांट-छांट हुई है. यही नहीं सेंसर ने मेकर्स को ये भी कहा है कि इस इंटीमेट सीन के बाद एक्ट्रेस की क्लीवेज को ब्लर किया जाए. इसके अलावा फिल्म में एक ऐसा सीन है जिसमें लीड एक्टर्स अनड्रेस होते हैं. इस सीन को लेकर भी सेंसर बोर्ड ने काफी आपत्ति जताई है.
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में ऑडियो सेंसरिंग भी की गई है. सेक्शुएली एब्यूजिव शब्द को हटाया गया है और उसकी जगह दूसरे शब्द इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. वही फिल्म में फ से शुरु होने वाले आपत्तिजनक को भी म्यूट किया गया है. 'हरामजादे' शब्द को रिप्लेस कर उसकी जगह साले बेशर्मो किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर ने ये सर्टीफिकेट फिल्म के मेकर्स को 5 फरवरी को दे दिया था और फिल्म की लंबाई 2 घंटे 21 मिनट कर दी गई थी.
बता दें कि इस फिल्म में इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. साल 2009 में भी इम्तियाज ने इसी नाम से एक फिल्म डायरेक्ट की थी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान ने काम किया था. सैफ अली खान अपने इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्हें अपनी लवआजकल बेहद पसंद है.
aajtak.in