गूगल सर्च में सेव कर सकेंगे सर्च की गई तस्वीरें!

गूगल ने अपने सर्च इंजन में एक खास फीचर जोड़ा है जिससे सर्च की गई इमेज को सेव और ऑर्गनाइज किया जा सकता है. फिलहाल यह फीचर मोबाइल ब्राउजर में काम करेगा.

Advertisement
इस फीचर से यूजर्स को इमेज सर्च में काफी फायदा होगा इस फीचर से यूजर्स को इमेज सर्च में काफी फायदा होगा

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

इमेज सर्च को और आसान बनाने के लिए गूगल ने अपने सर्च इंजन में एक खास फीचर जोड़ा है जो मोबाइल ब्राउजर में काम करेगा. इससे सर्च की गई इमेज को सेव और ऑर्गनाइज किया जा सकता है.

आप जैसे ही गूगल सर्च इंजन में कोई इमेज सर्च करेंगे तो उस इमेज के नीचे आपको एक सेव बटन दिखेगा. सेव की गई इमेज को इमेज रिजल्ट पैड के नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है. ऊपर दिए गए दो टैब में आपको सेव किए गए इमेज को देखने और ऑर्गनाइज करने का ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement

 

 

सेव इमेज पर क्लिक करके इसे एडिट, डिलीट या रीनेम भी किया जा सकता है. स्मार्टफोन की फोटो गैलरी की तरह ही यहां एक बार में कई फोटो सेलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं. इमेज पर क्लिक करके आप इमेज की सोर्स वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.

 

 

यह फीचर गूगल प्लस के पुराने वर्जन के फोटो एप जैसा ही है. इस फीचर की बड़ी खामी यह है कि यूजर्स सेव किए गए फोटो को डेस्कटॉप पर नहीं देख सकते. फिलहाल यह फीचर अमेरिका के लिए शुरू किया गया है. उम्मीद है यह जल्द ही भारत भी आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement