शिफ्टवियर: जल्द आ सकता है ई-पेपर वाला जूता, एप से बदल सकते हैं डिजाइन

हाल ही में Nike ने सेल्फ लेसिंग शू का प्रोटोटाइप बना कर दुनिया को हैरत में डाल दिया, तो अब एक ऐसे जूते का डिजाइन तैयार किया गया है जिसका लुक स्मार्टफोन के जरिए कस्टमाइज किया जा सकता है. डेविड कोलो ने शिफ्टवियर नाम का यह प्रोटोटाइप बनाया है.

Advertisement
इस जूते का डिजाइन स्मार्टफोन एप से बदला जा सकेगा इस जूते का डिजाइन स्मार्टफोन एप से बदला जा सकेगा

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

हाल ही में Nike ने सेल्फ लेसिंग शू का प्रोटोटाइप बना कर दुनिया को हैरत में डाल दिया, तो अब एक ऐसे जूते का डिजाइन तैयार किया गया है जिसका लुक स्मार्टफोन के जरिए कस्टमाइज किया जा सकता है. डेविड कोलो ने शिफ्टवियर नाम का यह प्रोटोटाइप बनाया है, जिसमें ई-पेपर लगाया गया है.



अगर आपके पास कई जोड़ी जूते नहीं हैं तो कोई बात नहीं. आप जैसे चाहेंगे, ये जूता वैसे कलर बदलेगा. इसके अलावा आप स्मार्टफोन के एप से इस जूते का डिजाइन भी बदल सकते हैं. शिफ्टवियर बनाने वाले डेविड कोलो का दावा है कि इस जूते पर कई तरह के एनिमेटेड ग्राफिक्स चला सकते हैं. इस जूते में वॉक एंड चार्ज तकनीक लगाई गई है.



फिलहाल डेविड ने इस जूते के प्रोडक्शन के लिए पैसे जुटाने के लिए इसे क्राउडफंडिंग वेबसाइट पर डाला है जहां उन्होंने लोगों से $250,000 (लगभग 1 करोड़ 66 लाख रुपये) मांगे हैं. अगर ये टार्गेट पूरा हो जाता है तो बाजार में इस जूते की कीमत $150 (लगभग 10 हजार रुपये) से शुरू होगी.

शिफ्टवेयर की वेबसाइट पर यह प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है.

देखें वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement