कॉमेडी किंग को सलमान का दिवाली गिफ्ट, 'कपिल शर्मा शो' करेंगे प्रोड्यूस!

दिसंबर में शादी के बाद टीवी पर वापसी करेंगे कपिल शर्मा. जानिए उनके कमबैक का सलमान खान से क्या है कनेक्शन?

Advertisement
 कपिल शर्मा (इंस्टाग्राम) कपिल शर्मा (इंस्टाग्राम)

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा टीवी पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. दिसंबर में शादी के बाद वे छोटे पर्दे पर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉमेडी किंग की वापसी में सलमान खान की अहम योगदान है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल के कॉमेडी शो को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करेगा. अगले महीने 16 दिसंबर से कपिल शूटिंग भी शुरू क देंगे. पहले कपिल का बैनर ही शो को प्रोड्यूस करता था. लेकिन ''फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा'' के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी चैनल ने किसी और को दी थी.

Advertisement

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल के शो के लिए फिल्म सिटी के आठवें फ्लोर पर सेट भी बन रहा है. इसी जगह पर कपिल ने पुराने सीजन किए हैं. बता दें कि 12 दिसंबर को कपिल शर्मा जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्‍नी चतरथ से शादी कर रहे हैं. वहीं 14 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी होगी.

शादी करेंगे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने अपनी शादी की डेट को कंफर्म करते हुए आईएएनएस को बताया था- ''शादी 12 दिसंबर को गिन्नी के होम टाउन जालंधर में होगी. हम इस समारोह को सादा रखना चाहते थे, लेकिन गिन्नी इकलौती बेटी है, इसलिए वे इसे धूमधाम से करना चाहते हैं. मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं. मेरी मां भी यही चाहती हैं."

कॉमेडियन लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूर हैं. काफी समय तक विवादों में रहने के बाद उन्होंने खुद को लाइमलाइट से दूर कर लिया. उनके फैन्स टीवी पर कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. मालूम हो कि कपिल विवादों में रहने के बाद तनाव में रहने लगे थे. बीमारी की वजह से कपिल का काफी वजन भी बढ़ा. मगर कमबैक के लिए कपिल वजन घटाने की जमकर कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement