कपिल शर्मा ने कन्फर्म की शादी की डेट, बताया- कहां लेंगे सात फेरे?

कपिल शर्मा भी दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने खुद इसकी पुष्ट‍ि कर दी है.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

इस साल शादी करने वाले सेलेब्स की सूची में कपिल शर्मा का नाम भी जुड़ने वाला है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के एक महीने बाद कपिल शर्मा भी सात फेरे लेंगे.

कपिल शर्मा ने अपनी शादी की डेट को कंफर्म करते हुए आईएएनएस को बताया- शादी 12 दिसंबर को गिन्नी के होम टाउन जालंधर में होगी. हम इस समारोह को सादा रखना चाहते थे, लेकिन गिन्नी इकलौती बेटी है, इसलिए वे इसे धूमधाम से करना चाहते हैं. मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं. मेरी मां भी यही चाहती हैं."

Advertisement

कपिल ने कहा- "जब मेरे भाई की शादी हुई, तब मैं बहुत अच्छा नहीं कमाता था. हम बहुत छोटी सी बारात ले गए थे और भाभी को घर लाए थे. लेकिन जब मेरी बहन की शादी हुई, तब मैं अच्छा कमाने लगा था. ये हमारे स्टैंडर्ड के हिसाब से काफी लविश शादी थी. "

कपिल शर्मा से जुड़ी दूसरी खुशखबरी ये है कि वे वापस अपने शो में लौट रहे हैं. द कपिल शर्मा शो के जरिए वे एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. वे शो की शूटिंग के लिए मुंबई वापस आ चुके हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम में फोटो डाल इस बात की जानकारी साझा की थी.

कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपने साथियों के साथ की फोटो शेयर की थी. फोटो में वे काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''डेढ़ महीने बाद वापस मुंबई. द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ फिर से आप लोगों को हंसाने का वक्त आ गया है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement