इंडोनेशिया ओपनः साइना नेहवाल और पीवी सिंधू के बीच हो सकता है मुकाबला

इंडोनेशिया ओपन में दो दिग्गज भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी आमने-सामने हो सकती हैं.

Advertisement
साइना नेहवाल और सिंधू साइना नेहवाल और सिंधू

aajtak.in

  • जकार्ता,
  • 24 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

इंडोनेशिया ओपन में दो दिग्गज भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी आमने-सामने हो सकती हैं. दुनिया की मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल को 2 जून से शुरू हो रही इंडोनेशिया ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर में दूसरी वरीयता दी गई है और टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में ही उनका सामना हमवतन पीवी सिंधू से हो सकता है.

साइना 2009, 2010 और 2012 में यहां खिताबी जीत हासिल कर चुकी हैं और इस बार वह थाईलैंड की निकाओन जिंदापोन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. भारत की दूसरे नंबर की और दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को वहीं पहले दौर में चीनी ताइपे की हसू या चिंग का सामना करना होगा.

Advertisement

अगर दोनों भारतीय खिलाड़ी पहले दौर का अपना-अपना मैच जीत जाती हैं तो दूसरे दौर में वे एक दूसरे को चुनौती देती नजर आएंगी. इससे पहले दोनों भारतीय धुरंधरों के बीच पिछले साल इंडिया ग्रांप्री गोल्ड ट्रॉफी में हुए एकमात्र इंटरनेशनल मैच में साइना ने जीत हासिल की थी. साइना तब खिताब जीतने में सफल रही थीं.

इंडोनेशिया ओपन में मौजूदा चैंपियन ली ज्युरुई को टॉप वरीयता दी गई है. मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे पायदान पर विराजमान किदांबी श्रीकांत को टूर्नामेंट में भी चौथी वरीयता दी गई है और वह डेनमार्क के हैंस क्रिस्टीना विटिंगस के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे.

कॉमनवेल्थ गेम्स में चैंपियन रह चुके पी कश्यप को भी श्रीकांत के साथ एक ही हाफ में रखा गया है और वह थाईलैंड के तानोंगसाक सेनसोमबूनसुक के खिलाफ पहले दौर का मैच खेलेंगे.

Advertisement

इनपुटः IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement