ऑस्ट्रेलियन ओपनः साइना नेहवाल को मिली दूसरी वरीयता

भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल 26 से 31 मई के बीच आयोजित होने वाले 750,000 डॉलर ईनामी राशि वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज के महिला एकल वर्ग में दूसरी वरीय खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लेंगी.

Advertisement
साइना नेहवाल साइना नेहवाल

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल 26 से 31 मई के बीच आयोजित होने वाले 750,000 डॉलर ईनामी राशि वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज के महिला एकल वर्ग में दूसरी वरीय खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लेंगी. दुनिया की दूसरी वरीयता प्राप्त साइना इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज एक क्वालीफायर खिलाड़ी के खिलाफ करेंगी.

पी. वी. सिंधू इस टूर्नामेंट में गैरवरीय खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लेंगी और उन्हें अपना पहला ही मुकाबला पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन चीन की यिहान वांग के खिलाफ खेलना है, विश्व वरीयता में सिंधू 11वें पायदान पर हैं. दूसरी ओर, मेंस सिंगल्स में चौथे वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत टूर्नामेंट में भी चौथे वरीय खिलाड़ी के तौर पर अपनी चुनौती पेश करेंगे.

Advertisement

उन्हें पहला मुकाबला डेनमार्क के हांस-क्रिस्टियान विटिंगुस के खिलाफ खेलना है. एच. एस प्रनॉय अपने अभियान की शुरुआत चीन के तियान हुवेइ के खिलाफ करेंगे. पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स के मेंस सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पी कश्यप को भी पहले मुकाबले में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. वह छठे वरीय चीन के वांग झेंगमिंग के खिलाफ खेलेंगे.

मेंस डबल्स में प्रणव चोपड़ा और अक्षय देवाल्कर पहले मैच में काइ यून और कांग जुन की जोड़ी का सामना करेंगे. विमेंस डबल्स में कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा का सामना नीदरलैंड्स के सामंथा बार्निंग और इरिस टाबेलिंग से होगा. मिक्स्ड डबल्स में कोई भी भारतीय जोड़ी हिस्सा नहीं ले रही है.

इनपुटः IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement