भारत सुदीरमन कप से हुआ बाहर

भारतीय बैडमिंटन टीम दक्षिण कोरिया के हाथों 1-4 से हारकर बुधवार को वर्ल्ड मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप सुदीरमन कप से बाहर हो गई.

Advertisement
Saina Nehwal Saina Nehwal

aajtak.in

  • डोंगुआन (चीन),
  • 13 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

भारतीय बैडमिंटन टीम दक्षिण कोरिया के हाथों 1-4 से हारकर बुधवार को वर्ल्ड मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप सुदीरमन कप से बाहर हो गई. भारत की ओर से सायना नेहवाल महिला एकल वर्ग में जीत हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं, जबकि अन्य चार वर्गों में सभी भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा.

भारत को इससे पहले मलेशिया से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था. ग्रुप-डी में शीर्ष स्थान पर कायम मलेशिया और दक्षिण कोरिया क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रहे.

Advertisement

गौरतलब है कि 1989 में शुरू हुआ 'सुदीरमन कप' इंडोनेशिया के पूर्व खिलाड़ी डिक सुदीरमन के नाम पर आयोजित किया जाता है. सुदीरमन बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडोनेशिया के संस्थापक रहे हैं. पहला सुदीरमन कप टूर्नामेंट इंडोनेशिया के सेंट्रल जकार्ता के बंग में खेला गया. इस टूर्नामेंट के वर्ग में पांच मैच खेले जाते हैं. महिला और पुरुष के सिंगल मुकाबले, महिला और पुरुष के डबल्स मुकाबले और मिक्स्ड डबल्स को मिलाकर पांच वर्ग होते हैं.

हालांकि यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि इस टूर्नामेंट को जीतने पर खिलाड़ियों को प्राइज मनी नहीं मिलती. खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग के लिए प्वाइंट अर्जित करते हैं.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement