सुशांत के पिता का आरोप, बेटे को डर था सेक्रेटरी के सुसाइड में फंसा देगी रिया

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के पापा का कहना है कि मेरा बेटा सुशांत फ़िल्म लाइन छोड़ कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था, तब रिया ने इस बात का विरोध किया की तुम कही पर नहीं जाओगे.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत संग रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत संग रिया चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है. सुशांत के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ थाने में FIR लिखवाई है और उनपर ये आरोप लगाया है कि रिया ने ही सुशांत को सुसाइड करने के लिए उकसाया. सुशांत के पिता ने सीधे तौर पर अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार उसकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को माना है. उनका आरोप है कि रिया उनके बेटे को फंसाना चाहती थी.

Advertisement

सुशांत के पिता ने कहा कि- '' रिया ने मेरे बेटे सुशांत का फोन नंबर अपने फोन में ब्लॉक कर दिया इसके बाद सुशांत ने मेरी बेटी को फोन किया, सुशांत ने कहा रिया मुझे कहीं फंसा देगी, वो यहां से काफी सामान लेकर चली गई है. मुझे धमकी देकर गई है कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानीं तो तुम्हारे इलाज के सारे कागज मीडिया को दे दूंगी और कह दूंगी की तुम पागल हो, तुम्हें कोई काम नहीं देगा और तुम बर्बाद हो जाओगे.

आलिया भट्ट ने शेयर की बचपन की तस्वीर, कहा- थोड़ा प्यार भी बांटिए

दरअसल सुशांत के पापा का कहना है कि ''मेरा बेटा सुशांत फ़िल्म लाइन छोड़ कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था, तब रिया ने इस बात का विरोध किया की तुम कही पर नहीं जाओगे. रिया को जब लगा कि मेरे बेटे का बैंक बैलेंस कम हो रहा है और वो अनसिक्योर फील करने लगी. उसे लगा कि अब मेरा बेटा उसके किसी काम का नहीं है और वो वहां से सुशांत का काफी सारा सामना लेकर चली गई.

Advertisement

ऐश्वर्या-आराध्या को अस्पताल से मिली छुट्टी, अमिताभ बोले- खुशी के आंसू आ गए

इसी बीच सुशांत के सुसाइड करने से कुछ दिनों पहले ही सुशांत की सेक्रेट्री ने भी सुसाइड कर लिया था. सुशांत के पिता के मुताबिक सुशांत इस बात से घबराए हुए थे कि कहीं रिया उन्हें सेक्रेटरी के सुसाइड करने के मामले में फंसा ना दे. इस बात से वे घबराए रहते थे.

शेखर सुमन कर रहे सीबीआई जांच की मांग

सच क्या है फिलहाल कोई नहीं बता सकता. मामले ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है. अभी तक रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में नहीं आई थीं मगर अब जब उनपर FIR दर्ज कर दी गई है उनकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. सुशांत के निधन के बाद से ही कंगना रनौत और शेखर सुमन समेत कई सारे सेलिब्रिटी ऐसे हैं जो एक्टर की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये केस आगे क्या मोड़ लेता है.

6 महीने से थे डिप्रेशन में

बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को सुसाइड कर लिया था. एक्टर के निधन के बाद लोगों को पता चला कि वे पिछले 6 महीने से बीमार चल रहे थे और डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे. सुसाइड के कुछ दिन पहले से उन्होंने अपनी दवाइयां लेनी भी बंद कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement