सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. आलिया भट्ट को भी जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. कुछ समय पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंजान लोगों के लिए कमेंट सेक्शन बंद कर दिया था. आलिया के अलावा उनकी मां सोनी राजदान ने भी ऐसा ही किया था.
सोनी ने कहा था कि उन्होंने अभद्र भाषा और गालियों के चलते ऐसा करने का फैसला किया था. आलिया ट्रोलिंग के बीच अपने आपको सामान्य करने की कोशिश कर रही हैं और कभी-कभार इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लेती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी चाइल्डहुड की तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने प्यार बांटने का संदेश दिया है. इस ब्लैक एंड व्हाइट के कैप्शन में आलिया ने लिखा- कुछ प्यार भी बांटिए. आलिया की इस तस्वीर पर रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया अपने कई प्रोजेक्ट्स के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में ये घोषणा हुई थी कि आलिया की फिल्म सड़क 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है. ये पहली बार होगा जब आलिया अपने पिता के साथ काम करती हुई नजर आएंगी. इसके अलावा आलिया के पास करण जौहर का मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त भी है.
इस फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट,अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर खान और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म में वे पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
aajtak.in