प्रियंका ने सोमवार को ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, सीरियल 'क्वांटिको' की शूटिंग पूरी हो गई है. दोबारा शूटिंग शुरू करने की आशा करती हूं. 'एलेक्स पैरिश' का किरदार निभाकर अच्छा लगा. शुक्रिया टीम.' उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'बाय बाय न्यूयॉर्क' मुंबई बुला रही है. घर जाने का इंतजार नहीं कर सकती.'
प्रियंका का 'क्वांटिको' की शूटिंग का अनुभव काफी मजेदार रहा है. यह उनके ट्विटर के अपडेट को देखकर पता चलता है. प्रियंका ने शूटिंग के पहले दिन ट्विटर पर लिखा था, 'इस कमाल के शहर न्यूयॉर्क की तस्वीरें लेने से खुद को नहीं रोक सकती.' प्रियंका न्यूयॉर्क से पहले अटलांटा में शूटिंग कर रही थीं.
इनपुट: IANS
aajtak.in